India Canada Row: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को लेकर कनाडा के बयान पर भारत सरकार ने कड़ी आपत्ति जताई है. विदेश मंत्रालय (MEA) ने आज यानी शनिवार को कहा कि भारत ने कनाडा के एक मंत्री की ओर से गृह मंत्री अमित शाह के बारे में दिए गए बयान को 'बेतुका और निराधार' बताया है. साथ ही MEA के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कनाडा से दो टूक कहा कि इस तरह के गैर जिम्मेदाराना बयानों के गंभीर नतीजे होंगे. बता दें कि निज्जर हत्याकांड को लेकर मौजूदा समय में भारत और कनाडा के संबंधों में तनाव बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: North Korea ने किया ऐसी मिसाइल का परीक्षण, अमेरिका ने पकड़ लिया माथा, Video में आकार देख होंगे हैरान!
ये भी पढ़ें: Free LPG Cylinder: दीपावली पर आई बड़ी खुशखबरी, फ्री में मिल रहा LPG सिलेंडर, जानें- क्या है दीपम-2 योजना
'गैर जिम्मेदाराना बयानों के गंभीर नतीजे'
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘हमने कल कनाडाई उच्चायोग के प्रतिनिधि को तलब किया. कनाडाई डिप्टी मिनिस्टर डेविड मॉरिसन ने जिस तरह से भारत के केंद्रीय गृहमंत्री के लिए शब्दों का इस्तेमाल किया है, वो बेतुका और निराधार है. हम कड़े शब्दों में इसकी निंदा करते हैं. वास्तव में ये सब भारत को बदनाम करने की रणनीति की तहत किया जा रहा है. इस तरह की गैरजिम्मेदाराना हरकतों से द्विपक्षीय संबंधों पर गंभीर परिणाम होंगे.’
ये भी पढ़ें: Good News: स्टूडेंट्स की आई मौज, बढ़ाई गई Rs12 हजार स्कॉलरशिप के लिए लास्ट डेट, जानें- क्या है NMMSS योजना
मॉरिसन ने क्या दिया था बयान
एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत और अमेरिका के बीच हालिया विवाद तब शुरू हुआ जब कनाडाई डिप्टी मिनिस्टर डेविड मॉरिसन ने संसदीय संत्र के दौरान शाह के नाम को सिख कार्यकर्ताओं को निशाना बनाने वाली कार्रवाईयों से जोड़ा. हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि उनको शाह की कथित संलिप्तता के बारे में कैसे पता चला. गृह मंत्री के खिलाफ ‘निराधार’ आरोप कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की ओर से सिख एक्टविस्ट हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की संलिप्तता के आरोपों को बाद लगाए गए हैं.
ये भी पढ़ें: क्या है मैन पोर्टेबल काउंटर ड्रोन सिस्टम, जिसे भारतीय सेना ने LoC पर किया तैनात, Pakistan को ऐसे करेगा बेनकाब