Good News: स्टूडेंट्स की आई मौज, बढ़ाई गई Rs12 हजार स्कॉलरशिप के लिए लास्ट डेट, जानें- क्या है NMMSS योजना

NMMSS Scheme: स्टूडेंट्स के लिए गुड न्यूज आई है. नेशनल मीन्स-कम-मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम (एनएमएमएसएस) के तहत 12 हजार रुपये स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करने के लिए लास्ट डेट बढ़ाई गई है.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
NMMSS

Good News: स्टूडेंट्स की आई मौज, बढ़ाई गई Rs12 हजार स्कॉलरशिप के लिए लास्ट डेट, जानें- क्या है NMMSS योजना

NMMSS Scheme: स्टूडेंट्स के लिए गुड न्यूज आई है. नेशनल मीन्स-कम-मेरिट स्कॉलरशिप स्कीम (एनएमएमएसएस) के तहत 12 हजार रुपये स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई करने के लिए लास्ट डेट बढ़ाई गई है. अब छात्रों स्कीम का लाभ उठाने के लिए 15 नवंबर तक आवेदन करना होगा. पहले आवदेन के लिए अप्लाई की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर थी. इस तरह से उन स्टूडेंट की मौज हो गई है, जो आवेदन करने से चूक गए थे. आइए जानते हैं कि एनएमएमएसएस क्या है.  

Advertisment

ये भी पढ़ें: Free LPG Cylinder: दीपावली पर आई बड़ी खुशखबरी, फ्री में मिल रहा LPG सिलेंडर, जानें- क्या है दीपम-2 योजना

आवेदन की लास्ट डेट 15 नवंबर

नए ऐलान के बाद अब वर्ष 2024-25 एनएमएमएसएस योजना के लिए और अधिक छात्र आवेदन कर सकेंगे. यह छात्रवृत्ति देश भर के एक लाख से अधिक छात्रों को दी जाएगी. शिक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि अब 15 नवंबर तक छात्र इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं. ये योजना छात्रों को आर्थिक मदद दिए जाने के मकसद से शुरू की गई है. 

ये भी पढ़ें: iGOT Karmayogi: क्या है iGOT कर्मयोगी? कमाल की है पीएम मोदी की ये स्कीम, देश में खुशी का माहौल!

क्या है एनएमएमएसएस योजना?

  • देश भर के स्कूलों में स्कूल ड्रॉप आउट की एक गंभीर समस्या है. इससे निपटने के लिए केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय यह खास स्कॉलरशिप दे रहा है. 

  • ये स्कॉलरशिप एनएमएमएसएस योजना के तहत दिए जाते हैं. इस योजना के जरिए से आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है. 

  • इस साल 1 नवंबर तक 86,323 नए आवेदन आए जबकि 1,62,175 के नवीनीकरण के लिए छात्रों ने आवेदन किए.

कैसे करें अप्लाई?

NMMSS Yojana के तहत अप्लाई करने के लिए देश के किसी भी हिस्से से छात्रों को एनएसपी पोर्टल पर वन-टाइम रजिस्ट्रेशन (ओटीआर) करना होगा. इसके बाद उन्हें स्कॉलरशिप योजना के लिए आवेदन करना होगा. 

ये भी पढ़ें: क्या है मैन पोर्टेबल काउंटर ड्रोन सिस्टम, जिसे भारतीय सेना ने LoC पर किया तैनात, Pakistan को ऐसे करेगा बेनकाब

क्यों दी जाती है ये स्कॉलरशिप?

NMMSS Yojana के तहत ये स्कॉलरशिप इसलिए दी जाती है ताकि कक्षा आठ के बाद छात्रों की स्कूल छोड़ने की प्रवृत्ति को रोका जा सके. उन्हें कक्षा 12वीं तक अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके. यह योजना कक्षा 9 के ऐसे छात्रों को हर साल एक लाख नई छात्रवृत्तियां मुहैया कराती है जो योग्यता परीक्षा उत्तीर्ण करते हैं. यह योजना केवल राज्य सरकार, सरकारी सहायता प्राप्त और स्थानीय निकाय के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए लागू की गई है. इसमें छात्रवृत्ति राशि प्रति छात्र 12 हजार रुपये प्रति वर्ष है.

ये भी पढ़ें: Digital Arrest: क्या है डिजिटल अरेस्ट? PM Modi ने बहुत ही आसान भाषा में समझाया, बचाव के लिए दिया ये मंत्र

latest utility news today utility Latest Utility NMMSS Government scheme Sarkari Yojana Latest Utility News Government scheme Sarkari Yojana sarkari yojana news Explainer
      
Advertisment