/newsnation/media/media_files/2024/11/02/bL8amhHcn5EvNrzarFxO.jpg)
North Korea ने किया ऐसी मिसाइल का परीक्षण, अमेरिका ने पकड़ लिया माथा, Video में आकार देख होंगे हैरान!
North Korean Missile Launch: नॉर्थ कोरिया ने एक और घातक मिसाइल का परीक्षण किया है. नॉर्थ कोरिया ने अपनी इस नई मिसाइल को ‘दुनिया की सबसे पावरफुल’ बताया है. यह एक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) है, जिसे ह्वासोंग-19 (Hwasong-19) नाम दिया गया है. हालांकि, मिसाइल के आकार को लेकर एक्सपर्ट्स के होश उड़ गए हैं. नॉर्थ कोरिया की इस मिसाइल को देखकर अमेरिका, साऊथ कोरिया और जापान ने भी माथा पकड़ लिया है! इसके आकार के आगे अमेरिका-रूस की मिसाइलें खिलौना लगेंगी.
ये भी पढ़ें: Good News: स्टूडेंट्स की आई मौज, बढ़ाई गई Rs12 हजार स्कॉलरशिप के लिए लास्ट डेट, जानें- क्या है NMMSS योजना
ह्वासोंग-19 का परीक्षण कब हुआ
नॉर्थ कोरिया ने ह्वासोंग-19 मिसाइल का परीक्षण गुरुवार के दिन किया था. ये मिसाइल नॉर्थ कोरिया की ओर से अबतक परीक्षण की गईं मिसाइलों से काफी अलग है. परीक्षण के दौरान इस मिसाइल ने किसी भी मिसाइल की तुलना में अधिक ऊंचाई और अधिक समय तक उड़ान भरी. इस मिसाइल का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें इस मिसाइल का आकार देखकर आप भी हैरान होंगे.
यहां देखें- ह्वासोंग-19 का वीडियो
North Korea's record test this week featured a new type of intercontinental ballistic missile dubbed the Hwasong-19, state media said, amid international condemnation of the launch https://t.co/TBEjulNx4jpic.twitter.com/de17yyx9A3
— Reuters (@Reuters) November 1, 2024
ये भी पढ़ें: क्या है मैन पोर्टेबल काउंटर ड्रोन सिस्टम, जिसे भारतीय सेना ने LoC पर किया तैनात, Pakistan को ऐसे करेगा बेनकाब
नॉर्थ कोरिया की मिसाइल से US सन्न!
नॉथ कोरिया की नई मिसाइल ने अमेरिका, साऊथ कोरिया और जापान समेत कई देशों को सन्न कर दिया है. एक्सपर्ट्स का दावा है कि नॉर्थ कोरिया की नई मिसाइल की जद में अमेरिका भी होगा. यही वजह है कि इन देशों के विदेश मंत्रियों ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों के उल्लंघन के रूप में प्रक्षेपण की निंदा की.
North Korea releases photos of Hwasong-19 ICBM launch*#NorthKorea#Icbm#Russianpic.twitter.com/sZEQFKdlPN
— Essence News. (@EssenceNews_) November 2, 2024
ये भी पढ़ें: Free LPG Cylinder: दीपावली पर आई बड़ी खुशखबरी, फ्री में मिल रहा LPG सिलेंडर, जानें- क्या है दीपम-2 योजना
ह्वासोंग-19 का आकार
ह्वासोंग-19 मिसाइल का आकार काफी अधिक बताया जा रहा है. अनुमान है कि यह कम से कम 28 मीटर लंबी (92 फीट) है, जो कि अमेरिकी और रूसी आईसीबीएम से काफी लंबी है, जिनकी लंबाई 20 मीटर (66 फीट) से भी कम है. मिसाइल के सफल परीक्षण के बावजूद एक्सपर्ट्स ने बड़े आकार वाली इस मिसाइल को लेकर चिंता जाहिर की है. उनका कहना है कि युद्ध के दौरान इसे लाना-ले-जाना आसान नहीं होगा. साथ ही इसकी लॉन्चिंग प्लानिंग का पता लगाने में साउथ कोरियाई खुफिया एजेंसियों को कोई दिक्कत नहीं होगी.
ये भी पढ़ें: UP Bypolls 2024: SP-BJP में छिड़ा पोस्टर वॉर, क्या सपा के नए नारे ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’ बदलेंगे सियासी समीकरण?