India-Pak Ceasefire: पाकिस्तान ने सोमवार रात भी नहीं की कोई गुस्ताखी, LoC से लेकर अंतरराष्ट्रीय सीमा तक रही शांति

India-Pak Ceasefire: भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शांति लौट आई है. बीती रात भी एलओसी से लेकर इंटरनेशनल बॉर्डर तक शांति बनी रही. इस दौरान पाकिस्तान ने कोई गुस्ताखी नहीं की.

India-Pak Ceasefire: भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शांति लौट आई है. बीती रात भी एलओसी से लेकर इंटरनेशनल बॉर्डर तक शांति बनी रही. इस दौरान पाकिस्तान ने कोई गुस्ताखी नहीं की.

author-image
Suhel Khan
New Update
India Pakistan Ceasefire 13 May

भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर लौटी शांति

India-Pak Ceasefire: भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद अंतरराष्ट्रीय सीमा और उसके आसपास के इलाकों में शांति लौट आई है. इसी के साथ पाकिस्तान अब कोई गुस्ताखी नहीं कर रहा. बीती रात भी पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन नहीं किया. इसी के साथ नियंत्रण रेखा (LoC) से लेकर अंतरराष्ट्रीय सीमा तक सोमवार रात भी शांति बनी रही. इस दौरान पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर समेत किसी भी सीमावर्ती इलाके में सीजफायर का उल्लंघन नहीं किया है. भारतीय सेना ने इस बारे में जानकारी दी. सेना के मुताबिक, बॉर्डर पर हालात अब सामान्य और शांत हैं.

Advertisment

शनिवार को हुआ था सीजफायर का एलान

बता दें कि पहलागम आतंकी हमले का बदला लेने के लिए भारत ने 6-7 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में स्थित आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी. इस कार्रवाई में भारतीय सशस्त्र बलों ने 9 आतंकि ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइल हमला कर नष्ट कर दिया. भारत की इस कार्रवाई में 100 से ज्यादा आतंकवादियों के मारे जाने की बात सामने आई थी.

उसके बाद पाकिस्तान ने भी भारतीय सीमा में ड्रोन और मिसाइस से हमला शुरू कर दिया. जिसका भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया और पाकिस्तान के हर हमले को विफल कर दिया. दोनों देशों के बीच तनाव युद्ध के हालात तक पहुंच गए. उसके बाद शनिवार को पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारतीय डीजीएमओ से बात कर सीजफायर का अनुरोध किया. उसके बाद दोनों देशों के बीच सीजफायर हुआ.

सोमवार को फिर हुई DGMO के बीच बातचीत

सीजफायर के बीच सोमवार (12 मई) एक बार फिर से दोनों देशों के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस (DGMO) के बीच हॉटलाइन पर बातचीत हुई थी. इस दौरान दोनों पक्षों के बीच सैन्य कार्रवाई और गोलीबारी रोकने के लिए 10 मई को बनी सहमति के विभिन्न पहलुओं पर विचार-विमर्श किया गया. हॉटलाइन पर भारत के डीजीएमओ लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई और पाकिस्तान के डीजीएमओ जनरल कासिम अब्दुल्ला मौजूद रहे.इस दौरान दोनों डीजीएमओ के बीच सीजफायर को जारी  रखने से संबंधित मुद्दों पर चर्चा हुई.

ये भी पढ़ें: Operation Sindoor: मेड इन इंडिया हथियारों ने दिखाया अपना जलवा, Turkey-China के ड्रोन फुस्स

इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे से कहा कि एक भी गोली नहीं चलनी चाहिए. इसके साथ ही ये बात भी हुई कि एक-दूसरे के खिलाफ कोई आक्रामक और शत्रुतापूर्ण कार्रवाई शुरू नहीं की जाएगी. बातचीत के दौरान ये भी सहमति बनी कि दोनों पक्ष सीमाओं और अग्रिम क्षेत्रों से सैनिकों की संख्या में कमी सुनिश्चित कर तत्काल उपायों पर विचार करें. 

ये भी पढ़ें: Operation Sindoor: पीएम मोदी का ऑपरेशन सिंदूर पर राष्ट्र के नाम संदेश, जानें वैश्विक मीडिया ने क्या कुछ कहा?

LOC india pakistan tension India Pakistan War india pak ceasefire India Pakistan Ceasefire
      
Advertisment