/newsnation/media/media_files/2025/05/13/PuGS7ahUDHnYFXvItPAN.jpg)
पीएम मोदी के राष्ट्र के नाम संदेश पर क्या बोली वैश्विक मीडिया Photograph: (Social Media)
Operation Sindoor: भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर जारी है. इस बीच सोमवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र को संबोधित किया. ये पहली बार था जब ऑपरेशन सिंदूर के बाद पीएम मोदी ने इसे लेकर देश को संदेश दिया. इस दौरान पीएम मोदी ने पाकिस्तान समेत पूरी दुनिया को स्पष्ट संदेश दिया कि आतंक और व्यापार, आतंक और वार्ता एक साथ नहीं चल सकते. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि "यह युद्ध का युग नहीं है, लेकिन यह आतंकवाद का युग भी नहीं है." प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत को शांति बनाए रखने के लिए मजबूत बने रहना चाहिए और जब आवश्यक हो, तो उस ताकत का इस्तेमाल करना चाहिए.
पीएम मोदी के संबोधन पर क्या बोली दुनियाभर की मीडिया
ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन को पूरी दुनिया की मीडिया ने कवर किया. जिसमें सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत के सख्त रुख और संभावित खतरों के सामने उसके संकल्प पर जोर दिया. विश्व मीडिया ने प्रधानमंत्री मोदी की मुखर भाषा, विशेष रूप से परमाणु ब्लैकमेल के खिलाफ उनकी चेतावनियों और भारत की आतंकवाद विरोधी रणनीति में "नए सामान्य" की घोषणा का जिक्र किया. वॉशिंगटन पोस्ट ने प्रधानमंत्री के भाषण पर रिपोर्ट की, जिसमें इस्लामाबाद को उनकी चेतावनी पर प्रकाश डाला. वॉशिंगटन पोस्ट ने लिखा,भारत ने केवल अपनी सैन्य कार्रवाई को रोका है और अगर देश पर भविष्य में कोई आतंकवादी हमला होता है तो वह अपनी शर्तों पर जवाबी कार्रवाई करेगा.
पीएम मोदी के संदेश पर क्या बोली ब्रिटिश मीडिया?
वहीं ब्रिटेन के अख़बार द गार्जियन ने भी इसी बयान को शीर्षक दिया, जिसमें पिछले हफ़्ते बढ़ते तनाव के दौरान मंडरा रहे 'परमाणु ख़तरे' पर उनकी प्रतिक्रिया को और भी उजागर किया गया. इसमें कहा गया कि पाकिस्तान के साथ भविष्य में होने वाले किसी भी संघर्ष में भारत 'परमाणु ब्लैकमेल' बर्दाश्त नहीं करेगा.
पीएम मोदी के राष्ट्र के नाम संदेश को बीबीसी ने कवर करते हुए अपनी रिपोर्ट में प्रधानमंत्री मोदी के सख्त बयान को केंद्र में रखा. बीबीसी ने लिखा, "पानी और खून एक साथ नहीं बह सकते," और भविष्य में किसी भी हमले की स्थिति में पाकिस्तान को पीएम मोदी की कड़ी चेतावनी का जिक्र किया. बीबीसी ने पीएम मोदी के हवाले से कहा, "यह युद्ध का युग नहीं है, लेकिन यह आतंक का युग भी नहीं है."
द जापान टाइम्स ने प्रधानमंत्री मोदी के इस दावे को कि ऑपरेशन सिंदूर ने "आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एक नई राह, एक नया मानदंड, एक नया सामान्य मार्ग स्थापित किया है," को प्रमुखता से प्रकाशित किया है. द जापान टाइम्स की रिपोर्ट में परमाणु ब्लैकमेल के प्रति उनकी प्रतिक्रिया को भी रेखांकित किया गया, साथ ही उनके इस बयान को भी रेखांकित किया गया कि पाकिस्तान के साथ भविष्य की बातचीत केवल आतंकवाद और कश्मीर पर केंद्रित होगी.
पाकिस्तानी मीडिया ने क्या कुछ कहा?
उधर पाकिस्तानी प्रसारक समा टीवी के कवरेज में प्रधानमंत्री मोदी की इस चेतावनी पर ध्यान केंद्रित किया गया कि ऑपरेशन सिंदूर को 'निलंबित किया गया है, समाप्त नहीं किया गया है.' इसमें प्रधानमंत्री के इस बयान का भी प्रमुखता से उल्लेख किया गया कि भारत पाकिस्तान के 'परमाणु ब्लैकमेल' से नहीं डरेगा.
बता दें कि सोमवार शाम राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अगर पाकिस्तान को अपना अस्तित्व बचाना है तो उसे अपने आतंकी ढांचे को खत्म करना होगा, शांति का कोई दूसरा रास्ता नहीं है. उन्होंने भारत के दृढ़ रुख की पुष्टि करते हुए कहा कि आतंक और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते, आतंक और व्यापार समानांतर नहीं चल सकते और खून और पानी एक साथ नहीं बह सकते.