Operation Sindoor: मेड इन इंडिया हथियारों ने दिखाया अपना जलवा, Turkey-China के ड्रोन फुस्स

Operation Sindoor :  पाकिस्तानी सेना भले ही वर्दी पहनती हो, लेकिन उसकी सोच दंगाइयों की है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी पाकिस्तानी सेना ने भारत में दंगे की साजिश रचने की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना ने उनके साजिशों को नाकाम कर दिया.

Operation Sindoor :  पाकिस्तानी सेना भले ही वर्दी पहनती हो, लेकिन उसकी सोच दंगाइयों की है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी पाकिस्तानी सेना ने भारत में दंगे की साजिश रचने की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना ने उनके साजिशों को नाकाम कर दिया.

author-image
Mohit Sharma
New Update

Operation Sindoor :  पाकिस्तानी सेना भले ही वर्दी पहनती हो, लेकिन उसकी सोच दंगाइयों की है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी पाकिस्तानी सेना ने भारत में दंगे की साजिश रचने की कोशिश की, लेकिन भारतीय सेना ने उनके साजिशों को नाकाम कर दिया. जिस ड्रोन के सहारे पाकिस्तान की फौज साजिश रच रही थी. तुर्की के उस ड्रोन को हिंदुस्तान की सेना ने कटी पतंग बना दिया. रात के अंधेरे में जिस ड्रोन के जरिए पाकिस्तान की फौज हिंदुस्तान को निशाना बनाना चाहती थी, उस ड्रोन को हिंद की सेना ने आसमान में ही राख कर दिया. तुर्किए के किलर ड्रोन के फेल होने का मतलब क्या है. पाकिस्तान की हाइब्रिड वॉर की साजिश कैसे नाकाम हुई. सेना की मीडिया ब्रीफिंग में न्यूज़ नेशन ने यही सवाल पूछा-

india pakistan news in hindi India Pakistan News Operation Sindoor Operation Sindoor Live Update Operation Sindoor Update operation sindoor in hindi Operation Sindoor 2
      
Advertisment