भारत ने किराना हिल्स पर नहीं किया हमला: एयर मार्शल एके भारती

सोशल मीडिया पर कई पोस्ट वायरल हो रहे थे, जिसमें दावा किया जा रहा था कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के किराना हिल्स पर हमला किया है, क्या यह सच है? इस पर सेना का जवाब सामने आया है.

सोशल मीडिया पर कई पोस्ट वायरल हो रहे थे, जिसमें दावा किया जा रहा था कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के किराना हिल्स पर हमला किया है, क्या यह सच है? इस पर सेना का जवाब सामने आया है.

author-image
Ravi Prashant
New Update
ak bharti

ऑपरेशन सिंदूर Photograph: (X)

एयर मार्शल एके भारती ने आज यानी सोमवार को प्रेस कॉफ्रेंस में स्पष्ट किया कि भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के किराना हिल्स को निशाना नहीं बनाया है.  एयर मार्शल भारती ने कहा, "आपका धन्यवाद कि आपने हमें बताया कि पाकिस्तान ने अपने परमाणु हथियार किराना हिल्स में रखे हैं. हमनें वहां हमला नहीं किया. यह उन लक्ष्यों की सूची में नहीं था जिन पर हमले की हमने पुष्टि की है"

Advertisment

सोशल मीडिया पर हो रहा था ट्रेडिंग

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर यह चर्चा तेज हो गई थी कि भारत ने पाकिस्तान के किराना हिल्स क्षेत्र में स्थित कथित परमाणु हथियार भंडारण स्थल को निशाना बनाया है. यह इलाका सर्गोधा एयरबेस के पास स्थित है. कुछ अफवाहों में तो पाकिस्तान में हाल ही में आए भूकंपों को भी इस हमले से जोड़ दिया गया.

भारत नहीं किया यहां अटैक

इसके अलावा, सोशल मीडिया पर यह भी दावा किया जा रहा था कि अमेरिका और मिस्र के विमान पाकिस्तान की सीमा में देखे गए, जो कथित तौर पर परमाणु रिसाव की जांच या उसे नियंत्रित करने के लिए आए थे. हालांकि, एयर मार्शल भारती के इस स्पष्टीकरण से यह स्पष्ट हो गया है कि भारतीय वायुसेना का हमला सीमित लक्ष्यों तक ही केंद्रित था और इसमें किराना हिल्स शामिल नहीं था.

ये भी पढ़ें- दुनिया भर में ट्रोल हुए पाकिस्तान के रक्षा मंत्री, वीडियो देख पकड़ लेंगे सिर

पहलगाम आतंकी हमले पर जवाबी कार्रवाई

आपको बता दें कि 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान और पीओके में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था. जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए थे. इसके बाद पाकिस्तान ने भारत पर ड्रोन हमला किया था, जिसे भारत ने नष्ट कर दिया था और पाकिस्तान पर कई ड्रोन हमले किए गए. इसके बाद भारत के एक्शन पाकिस्तान 11 एयरबेस बर्बाद हो गये थे. 

ये भी पढ़ें- तीन PM के साथ काम करने का अनुभव, ऐसे शुरू हुआ विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री का सफर

indian-army Operation Sindoor Operation Sindoor Live Operation Sindoor Live Update Operation Sindoor Latest Video
      
Advertisment