New Update
/newsnation/media/media_files/2025/05/11/vq66TAhtJZ3gvqrn7X6n.jpg)
वायरल वीडियो Photograph: (X)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं. ट्रोल होने की वजह वो खुद हैं. सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जो अपने आप में चौंकाने वाले हैं.
वायरल वीडियो Photograph: (X)
भारत-पाकिस्तान के बीच अब सीजफायर पर सहमति बन गई है. इसी बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक बार फिर अपनी बयानबाज़ी से खुद को ट्रोल्स के निशाने पर ला दिया है. इस बार एक इंटरनेशनल न्यूज़ चैनल पर उनसे जब भारत की स्ट्राइक के सबूत मांगे गए तो वो हकलाते हुए बोले, “मैं आपको ठीक से सुन नहीं पा रहा.”
चाहे यह तकनीकी खराबी रही हो या नेटवर्क समस्या, लेकिन आसिफ की हालिया छवि और भारत-विरोधी बयानों को देखते हुए लोगों ने इसे कड़ी आलोचना का विषय बना दिया है. उनके ही देश के राजनीतिक नेताओं ने भी इस पर नाखुशी जताई है. एक महिला सांसद ने कहा, “अगर देश का बचाव नहीं कर सकते तो अंतरराष्ट्रीय प्लेटफॉर्म पर मत जाइए. कम से कम देश का मज़ाक मत बनाइए.”
From “it’s all over social media” to “I can’t hear you properly” 🤣🤣🤣🙏🏻 pic.twitter.com/S63xlaln9O
— Shubh (@kadaipaneeeer) May 9, 2025
एक दिन पहले एक रिटायर्ड पाकिस्तानी फौजी अधिकारी ने भी आगाह किया था कि भारत से भिड़ने से पहले पाकिस्तान को अपनी सैन्य ताकत पर पुनर्विचार करना चाहिए, क्योंकि केवल 6 लाख सैनिक हैं. वहीं दूसरी ओर, भारत की अंतरराष्ट्रीय छवि मजबूत हो रही है.
अमेरिका में भारत के राजदूत विनय क्वात्रा ने CNN पर दिए बयान में स्पष्ट कहा, “यह कोई धार्मिक युद्ध नहीं, बल्कि भारत का उन आतंकियों पर हमला है जिन्होंने हमारे निर्दोष नागरिकों को मारा है.”
इसी इंटरव्यू में जब ख्वाजा आसिफ ने कहा कि उन्हें भारतीय मिसाइल गिराए जाने की जानकारी सोशल मीडिया से मिली, तो CNN की एंकर बैकी एंडरसन ने उन्हें टोकते हुए कहा, “माफ़ कीजिए, हमने आपको यहां सोशल मीडिया की बातें करने के लिए नहीं बुलाया है. हम आपसे ठोस सबूत और जानकारी चाहते हैं.”
ऐसे कौन पेलता है बहन, वो भी अपने ही मंत्रियों को! 😂 pic.twitter.com/d0qoI0nutd
— Kapil Jain (@kapiljaink3) May 9, 2025
कुछ दिन पहले, स्काई न्यूज़ पर ख्वाजा आसिफ ने खुद स्वीकार किया था कि पाकिस्तान ने दशकों तक पश्चिमी देशों के लिए आतंकवाद को समर्थन, ट्रेनिंग और फंडिंग दी है. उन्होंने कहा, “हमने लगभग तीन दशक तक अमेरिका और पश्चिम के लिए यह गंदा काम किया है.”
पाकिस्तान के यूके हाई कमिश्नर मोहम्मद फैसल को भी स्काई न्यूज़ पर तीखे सवालों का सामना करना पड़ा, जब एंकर याल्दा हकीम ने भारत में हुए बड़े आतंकी हमलों की याद दिलाते हुए कहा कि पाकिस्तान हर बार जांच में आमंत्रित तो हुआ, लेकिन कभी आतंकियों पर कार्रवाई नहीं की.