India Block Meeting: संसद का मानसून सत्र सोमवार यानी 21 जुलाई से शुरू होने जा रहा है. इससे पहले 'इंडिया ब्लॉक' के नेता शनिवार को वर्चुअल बैठक करने जा रहे हैं. कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया का इंडिया ब्लॉक के नेताओं की इस बैठक का आयोजन शनिवार शाम 7 बजे किया जाएगा. जिसमें देश के मौजूदा राजनीतिक हालातों पर चर्चा होगी.
कांग्रेस सांसद ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया. जिमसें उन्होंने लिखा, "देश के मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा के लिए इंडिया ब्लॉक के दलों के नेताओं की एक बैठक 19 जुलाई 2025 को शाम 7 बजे ऑनलाइन होगी." वहीं कांग्रेस सांसद और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के महासचिव सैयद नसीर हुसैन ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, "इंडिया ब्लॉक के शीर्ष नेता महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के लिए 19 जुलाई को शाम 7 बजे मानसून सत्र से पहले वर्चुअल बैठक करेंगे."
कांग्रेस अध्यक्ष के आवास पर होगी बैठक
उधर बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि इंडिया ब्लॉक भी उसी दिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर एक बैठक करेगा. उन्होंने बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर चिंता जताते हुए कहा कि जिस तरह से यह प्रक्रिया चल रही है, वह लोकतंत्र के लिए खतरनाक है.
तेजस्वी ने गुरुवार को कहा, "हमें विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) प्रक्रिया से कोई समस्या नहीं है, लेकिन जिस तरह से यह प्रक्रिया चलाई जा रही है, वह लोकतंत्र के लिए खतरनाक है. हम लोकतंत्र को खत्म होते नहीं देख सकते. हम हर मंच पर इसके खिलाफ लड़ेंगे. हम देश के सभी बड़े नेताओं को पत्र लिख रहे हैं और 19 तारीख को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर होने वाली इंडिया ब्लॉक की बैठक में शामिल होंगे."
बिहार SIR पर लगातार सवाल उठा रहे विपक्षी दल
बता दें कि, बिहार में मतदाता सूची संशोधन को लेकर विपक्षी दल लगातार चुनाव आयोग पर निशाना साध रहे हैं. बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले गुरुवार को केसी वेणुगोपाल ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के समय पर सवाल उठाते हुए कहा था कि भारत के चुनाव आयोग (ECI) को आगामी राज्य विधानसभा चुनावों से पहले एक "तटस्थ खिलाड़ी" के रूप में कार्य करना चाहिए.
कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने गुरुवार को एक बार फिर चुनावी राज्य बिहार में मतदाता सूची के एसआईआर पर चिंता जताई, जब पूर्व चुनाव आयुक्त अशोक लवासा ने भारत के चुनाव आयोग द्वारा राज्य की मतदाता सूची के पुनरीक्षण की आलोचना की थी. जयराम रमेश ने लवासा का एक हालिया साक्षात्कार साझा करते हुए एक्स पर पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने लिखा, "मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण बड़े पैमाने पर मताधिकार से वंचित करके चुनावों में धांधली करने का एक जानबूझकर उठाया जाने वाला कदम है."
ये भी पढ़ें: PM Modi Bihar Visit: बिहार को चार अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की मिलेगी सौगात, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी
ये भी पढ़ें: Pahalgan Attack: अमेरिका ने पाकिस्तान समर्थित TRF को घोषित किया आतंकी संगठन, पहलगाम हमले की ली थी जिम्मेदारी