राहुल गांधी के आवास पर INDIA गठबंधन की बैठक, जानें किन मुद्दों पर हुई चर्चा

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के घर पर इंडिया गठबंधन की बैठक हुई. इसमें करीब 25 दलों  के नेताओं ने शिरकत की. बैठक में एसआईआर के खिलाफ एकजुट होकर विरोध का निर्णय लिया गया.

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के घर पर इंडिया गठबंधन की बैठक हुई. इसमें करीब 25 दलों  के नेताओं ने शिरकत की. बैठक में एसआईआर के खिलाफ एकजुट होकर विरोध का निर्णय लिया गया.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
rahul gandhi

rahul gandhi Photograph: (social media)

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के आवास पर गुरुवार रात को इंडिया गठबंधन में शामिल नेताओं की अहम बैठक हुई. इस बैठक में 25 दलों के लगभग 50 नेताओं ने एकजुट होकर चुनाव में धांधली और एसआईआर ​के विरोध पर समर्थन दिया. बैठक में राहुल गांधी ने चुनाव में धांधली को लेकर इंडिया गठबंधन के नेताओं के सामने एक प्रेजेंटेशन रखा. उन्होंने बताया कि किस तरह से चुनाव आयोग और सरकार के गठजोड़ से चुनाव में गड़बड़ी हुई. 

Advertisment

बैठक में निर्णय लिया गया कि संसद के अंदर और बाहर SIR का मामला उठता रहेगा. राहुल गांधी बिहार के दोनों मामलों को राजद के साथ मिलकर पूरी ताकत से उठाएंगे. राहुल गांधी आगामी 17 अगस्त को बिहार के रोहतास जिले से मतदाता अधिकार यात्रा की शुरुआत करने वाले हैं. 

सभी नेताओं को आमंत्रण मिलेगा

15 दिन तक चलने वाली इस यात्रा में विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के माध्यम से कथित तौर पर मतदाताओं को उनके मताधिकार से वंचित किए जाने के मामले को उजागर करने के लिए निकाली जाने वाली है. इसमें बिहार में इंडिया गठबंधन के सभी नेताओं को आमंत्रण मिलेगा. इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव सहित राज्य में इंडिया गठबंधन के सभी नेताओं को आमंत्रित किया जाएगा. यह यात्रा 15 दिनों तक चलने वाली है. इसका समापन पटना में होने वाला है. 

किन पार्टियों ने लिया हिस्सा 

इंडिया गठबंधन के सभी बड़े चेहरे इस बैठक में थे. टीएमसी के महासचिव और सांसद अभिषेक  बनर्जी का आना कांग्रेस के लिए राहत भरी बात है. इस बैठक से आप ने दूरी बनाई. इससे विपक्षी एकता की राह में रुकावट के तौर पर देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें: राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर फिर साधा निशाना, बीजेपी ने दिया करारा जवाब

ये भी पढ़ें:  Trump Tariff: ट्रैरिफ को लेकर भारत के समर्थन में आया चीन, अमेरिका की कड़ी आलोचना की

newsnation rahul gandhi Newsnationlatestnews Sir
      
Advertisment