कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर चुनाव आयोग को कटघरे में खड़ा कर दिया है. इस बार उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव प्रक्रिया में धांधली हुई है और करीब 40 लाख वोट रहस्यमय तरीके से जोड़े गए. राहुल गांधी के इस दावे के बाद सियासी हलकों में हलचल मच गई है.
बीजेपी ने राहुल गांधी को दिया जवाब
इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी ने राहुल गांधी पर पलटवार किया है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ उन्हीं राज्यों में चुनाव प्रक्रिया पर सवाल उठाती है जहां उसे हार मिलती है. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी ने कभी उन राज्यों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं की जहां कांग्रेस ने जीत दर्ज की है. जनता इस चुनिंदा आक्रोश को भलीभांति समझ रही है.”
चुनाव अधिकारियों को नहीं धमकाया
संबित पात्रा ने यह भी सवाल उठाया कि अगर चुनाव आयोग पक्षपाती होता, तो कांग्रेस को लोकसभा में 99 सीटों पर जीत कैसे मिलती? उन्होंने कहा, “बीजेपी ने भी विपक्ष में लंबा समय बिताया है, लेकिन कभी चुनाव आयोग के अधिकारियों को धमकाने का काम नहीं किया.” बीजेपी नेता ने राहुल गांधी पर संवैधानिक संस्थाओं के खिलाफ बार-बार टिप्पणी करने का आरोप लगाया और कहा, “जब कर्नाटक, तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश और झारखंड में कांग्रेस जीतती है, तब वोटर लिस्ट को लेकर सवाल क्यों नहीं उठते?”
जनता को पसंद हैं मोदी
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को यह समझना चाहिए कि जनता उन्हें नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पसंद करती है. “राहुल गांधी एक संवैधानिक संस्था पर गैर-जिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं. यह न केवल चुनाव आयोग का, बल्कि देश की जनता का भी अपमान है जिसने बार-बार मोदी जी को चुना है,” आखिर में संबित पात्रा ने कटाक्ष करते हुए कहा, “राहुल गांधी को रोज गालियां नहीं मिलतीं, बल्कि उनकी राजनीति और बयानों को देखकर लोग खुद उन्हें नकारते हैं. सुप्रीम कोर्ट तक ने उनके बयानों पर टिप्पणियां की हैं.”
ये भी पढ़ें- केंद्र में 'इंडिया' ब्लॉक एक, लेकिन राज्यों में लचीलापन : टीएस सिंह देव
ये भी पढ़ें- नफरत की फसल काटने वालों की सियासी जमीन सदा के लिए हो गई बंजर : सीएम योगी