अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 50 फीसदी का टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. इससे पहले उसने भारत पर 25 फीसदी का टैरिफ लगाया था. इसे लेकर अब चीन ने भारत का समर्थन किया है. उसने अमेरिका की कड़ी आलोचना की है. गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने गुओ जियाकुन ने कहा कि चीन हमेशा से टैरिफ के दुरुपयोग का विरोध करता आया है. इस पर हमारा रुख पूरी तरह से स्पष्ट है. ये बयान ऐसे वक्त पर आया है कि जब राष्ट्रपति ट्रंप ने एक कार्यकारी आदेश (Executive Order) पर हस्ताक्षर कर भारत से आने वाले सामानों पर 25 फीसदी अतिरिक्त शुल्क लगाने का ऐलान किया है.
आपको बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर कुल 50% टैरिफ लगाने की घोषणा की है. भारत रूस से तेल खरीदने के केस में चीन के बेहद करीब है. अब अमेरिका इससे निपटने के लिए सेकेंडरी प्रतिबंधों की ओर बढ़ेगा. व्हाइट हाउस में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप ने कहा कि जैसा कि आप जानते हैं, हमने भारत पर रूसी तेल के लिए 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है. वे रूस से तेल खरीद में चीन के काफी करीब हैं. भारत पर पहले से लगा 25% टैरिफ 7 अगस्त से लागू होने वाला है. वहीं नया 25% टैरिफ 21 दिनों के बाद यानी 27 अगस्त से लागू होगा.
रूसी तेल को लेकर भारत से चिढ़े ट्रंप
मीडिया रिपोर्ट के तहत, एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब उनसे पूछा गया कि क्या रूस-यूक्रेन के साथ समझौता हो जाने पर भारत से टैरिफ हटाया जा सकता है. इस पर ट्रंप ने जवाब दिया कि फिलहाल तो वे (भारत) 50% टैक्स देंगे, आगे क्या होने वाला ये देखा जाएगा. जब ट्रंप से पूछा गया कि चीन और तुर्की भी रूस से तेल की खरीद कर रहे हैं, ऐसे में भारत पर ही इतनी बड़ी कार्रवाई क्यों की गई? इस पर ट्रंप ने कहा कि अभी भारत पर टैरिफ लगाए मात्र 8 घंटे ही हुए हैं. आगे आप बहुत कुछ देखेंगे, सेकेंडरी प्रतिबंधों की लाइन लगेगी.
भारत ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की
अमेरिका ने रूसी तेल आयात को लेकर भारत पर 50 प्रतिशत टैक्स लगाया है. वहीं चीन पर 30% और तुर्की पर सिर्फ 15% टैरिफ लगाया. इस भेदभाव को लेकर भारत ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. विदेश मंत्रालय (MEA) ने ट्रंप के निर्णय को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि यह दुखद है कि अमेरिका ने ऐसा कदम उठाया, वहीं कई अन्य देश भी राष्ट्रीय हित में वही कर रहे हैं जो भारत कर रहा है.
ये भी पढ़ें: EC: राहुल गांधी के आरोपों पर चुनाव आयोग ने जताया ऐतराज, कहा- हलफनामा दें या फिर बयान वापस लें
ये भी पढ़ें: 'महाराष्ट्र में 40 लाख संदिग्ध वोटर्स', प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने मतदान में धांधली का लगाया आरोप