'महाराष्ट्र में 40 लाख संदिग्ध वोटर्स', प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी ने मतदान में धांधली का लगाया आरोप

Rahul Gandhi Press Briefing: राहुल गांधी ने गुरुवार को दिल्ली में मीडियो को संबोधित करते हुए एक बार फिर से वोटर लिस्ट पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को जवाब देना चाहिए कि क्या वोटर लिस्ट सही है या गलत?

Rahul Gandhi Press Briefing: राहुल गांधी ने गुरुवार को दिल्ली में मीडियो को संबोधित करते हुए एक बार फिर से वोटर लिस्ट पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को जवाब देना चाहिए कि क्या वोटर लिस्ट सही है या गलत?

author-image
Suhel Khan
New Update
rahul gandhi press briefing

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी Photograph: (X@INCIndia)

Rahul Gandhi Press Briefing: कांग्रेस बिहार में एसआईआर को लेकर लगातार सवाल उठा रही है. इससे पहले कांग्रेस ने महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर भी सवाल उठाए थे. इस बीच गुरुवार को राहुल गांधी ने इसी मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान राहुल गांधी ने एक बार फिर से महाराष्ट्र की मतदाता सूची में धांधली का आरोप लगाया.

Advertisment

राहुल गांधी ने कहा कि संविधान की नींव वोट है. इसलिए हमें इसके लिए सोचना होगा कि सही लोग वोट डाल रहे हैं नहीं. उन्होंने कहा कि क्या मतदाता सूची में फर्जी वोटर्स जोड़े गए है? राहुल गांधी ने वोटर लिस्ट को लेकर कहा कि चुनाव आयोग को इस बारे में जवाब देना चाहिए कि क्या वोटर लिस्ट सही है या गलत.

महाराष्ट्र में वोटों की चोरी का आरोप

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र का चुनाव चोरी किया गया और हम महाराष्ट्र में चुनाव हार गए. कांग्रेस नेता ने कहा कि महाराष्ट्र में 40 लाख वोटर रहस्यमयी है. इसे लेकर चुनाव आयोग को जवाब देना चाहिए. राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव आयोग को बताना चाहिए कि क्या वोटर लिस्ट सही है या गलत. राहुल गांधी ने आगे कहा कि चुनाव आयोग इलेक्ट्रॉनिक डेटा क्यों नहीं देता? उन्होंने कहा कि हमने कई बार चुनाव आयोग से डेटा मांगा लेकिन हमें डेटा उपलब्ध नहीं कराया गया. उन्होंने कहा कि यही नहीं चुनाव आयोग ने इस बारे में हमे जवाब भी नहीं दिया.

अगल-अलग दिन मतदान पर भी उठाए सवाल

इसके साथ ही  राहुल गांधी ने अलग-अलग दिन होने वाले मतदान पर भी सवाल उठाए. राहुल गांधी ने कहा कि, पहले इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन नहीं थी, उसके बाद भी पूरे देश में एक ही दिन वोटिंग होती थी. लेकिन अब महीनों तक मतदान होता है. उन्होंने पूरा कि मतदान अलग-अलग दिन क्यों कराया जाता है. कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि, लोकतंत्र में हर पार्टी को सत्ता विरोध का सामना करना पड़ता है, लेकिन पता नहीं क्यों बीजेपी को इससे फर्क नहीं पड़ता. बीजेपी ऐसी इकलौती पार्टी है.

क्यों हुआ राहुल गांधी को मतदाता सूची पर संहेद, दिया जवाब

राहुल गांधी ने मतदाता सूची पर संदेह का भी जवाब दिया. उन्होंने कहा कि, हमें और करोड़ों लोगों को इस बात का संदेह था कि दाल में कुछ काला है. सत्ताधारी पार्टी को विरोधी लहर नहीं लगती थी, ओपिनियन पोल कुछ कहते थे, रिजल्ट कुछ और आता था. जिसका उदाहरण हरियाणा, मध्य प्रदेश महाराष्ट्र हैं. राहुल गांधी ने कहा कि ऐसा माहौल बनाया जाता था कि इस वजह से हमारी जीत हुई.

राहुल गांधी ने कहा कि जब बैलेट पेपर से वोट पड़ते थे पूरा भारत एक दिन में वोट करता था, लेकिन अब इलेट्रोनिक वोटिंग मशीन से महीनों में मतदान होता है. यूपी में पांच चरण में वोटिंग, महाराष्ट्र में तीन चार चरण में मतदान. सभी राज्यों में अलग-अलग समय पर वोटिंग. इसकी वजह से हमें इस पर संदेह हुआ.

कांग्रेस नेता ने कहा कि महाराष्ट्र में पांच महीनों में पांच साल से ज्यादा वोटर मतदाता सूची में दर्ज किए गए. राहुल गांधी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में गठबंधन की जीत होती है लेकिन विधानसभा चुनाव में हम हार जाते हैं. राहुल गांधी ने कहा कि विधानसभा चुनाव में एक करोड़ नए वोटर्स ने वोट डाला. राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव आयोग कहता है कि साढ़े पांच बजे बहुत ज्यादा मतदान हुआ. राहुल गांधी ने कहा कि हमारे पोलिंग बूथ वर्कर्स ने बताया कि तब कोई ज्यादा मतदान नहीं हुआ और ना ही कोई भारी भीड़ थी.

ये भी पढ़ें: Tariff ROW: अमेरिका के टैरिफ से भारत पर क्या पड़ेगा असर, जानें किन सेक्टर्स पर कितना पड़ेगा असर

ये भी पढ़ें: US-Russia: डोनाल्ड ट्रंप और पुतिन के बीच अगले सप्ताह हो सकती है मीटिंग, व्हाइट हाउस ने दी जानकारी

congress rahul gandhi maharashtra election commission Sir Bihar SIR
      
Advertisment