भारत ने हासिल किया बड़ा मुकाम, दुनिया की शीर्ष 10 पर्यटन अर्थव्यवस्थाओं में हासिल की ये रैंक

World’s top Tourism Economies: भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. पिछले महीने ही भारत ने जापान को पीछे शीर्ष पांच में जगह बना दी. अब भारत ने पर्यटन अर्थव्यवस्था में भी लंबी छलांग लगाई है.

World’s top Tourism Economies: भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. पिछले महीने ही भारत ने जापान को पीछे शीर्ष पांच में जगह बना दी. अब भारत ने पर्यटन अर्थव्यवस्था में भी लंबी छलांग लगाई है.

author-image
Suhel Khan
एडिट
New Update
Indian Tourist Economy

भारत ने हासिल किया बड़ा मुकाम Photograph: (Social Media)

World’s top Tourism Economies: भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है. जो अब दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. इसके बाद अब भारत ने दुनिया की शीर्ष 10 बड़ी पर्यटन अर्थव्यवस्थाओं में भी जगह बना ली है. विश्व यात्रा एवं पर्यटन परिषद (WTTC) के मुताबिक, कोरोना महामारी के बाद मजबूत सुधार और जलवायु दबाव तथा स्थानीय पर्यटन में मंदी जैसी चुनौतियों के बावजूद, वैश्विक यात्रा एवं पर्यटन क्षेत्र ने 2023 में विश्व अर्थव्यवस्था में 10.9 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर का योगदान दिया है.

Advertisment

तेजी से बढ़ रहा पर्यटन उद्योग

डब्ल्यूटीटीसी की 2024 की आर्थिक प्रभाव रुझान रिपोर्ट में पर्यटन उद्योग को तेजी से आगे बढ़ते हुए दिखाया गया है. वहीं विश्व आर्थिक मंच (WEF) ने अनुमान के मुताबिक, 2034 तक यह पर्यटन क्षेत्र के 16 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने की संभावना है. जो वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 11 प्रतिशत से अधिक होगा.

विश्व यात्रा एवं पर्यटन परिषद के अनुसार, संयुक्त राज्य अमेरिका 2024 में दुनिया की सबसे बड़ी पर्यटन अर्थव्यवस्था बना रहेगा, जिसका योगदान अभूतपूर्व 2.36 ट्रिलियन डॉलर है, जो अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से लगभग दोगुना है. वहीं चीन 1.3 ट्रिलियन डॉलर की पर्यटन अर्थव्यवस्था के साथ दूसरे स्थान पर है. जो अगले एक दशक में शीर्ष पर पहुंच सकता है. वहीं जापान पर्यटन अर्थव्यवस्था के मामले में 297 बिलियन डॉलर के योगदान के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गया है.

जबकि जर्मनी, यूनाइटेड किंगडम, फ्रांस, इटली और स्पेन जैसे विकसित देश शीर्ष 10 में मजबूत स्थान बनाए हुए हैं. वहीं हांगकांग एसएआर, मलेशिया और फिलीपींस जैसी एशियाई अर्थव्यवस्थाएं तेजी से क्षेत्रीय पर्यटन क्षेत्र में उभर रही हैं. वहीं कई देशों में महामारी-पूर्व स्तरों की तुलना में अंतरराष्ट्रीय पर्यटन खर्च में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. इनमें सऊदी अरब में 91.3 प्रतिशत, तुर्की में 38.2 फीसदी, केन्या में 33.3 प्रतिशत, कोलंबिया में 29.1 फीसदी जबकि मिस्र की पर्यटन अर्थव्यवस्था में 22.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है.

ये हैं दुनिया की टॉप 10 पर्यटन अर्थव्यवस्थाएं

1. संयुक्त राज्य अमेरिका- 2,360 बिलियन डॉलर
2. चीन- 1,300 बिलियन डॉलर
3. जर्मनी 487.6 बिलियन डॉलर
4. जापान- 297 बिलियन डॉलर
5. यूनाइटेड किंगडम- 295.2 बिलियन डॉलर
6. फ्रांस-  264.7 बिलियन डॉलर
7. मेक्सिको- 261.6 बिलियन डॉलर
8. भारत- 231.6 बिलियन डॉलर
9. इटली- 231.3 बिलियन डॉलर
10. स्पेन 227.9 बिलियन डॉलर

भारत ने लगाई लंबी छलांग

बता दें कि इस दौरान भारत की पर्यटन अर्थव्यवस्था ने दो अंकों की छलांग लगाई है. पहले ये 10वें पायदन पर थी. लेकिन अब ये 231.6 अरब डॉलर के साथ आठवीं सबसे बड़ी पर्यटन अर्थव्यवस्थान बन गया है. डब्ल्यूटीटीसी का अनुमान है कि अगले एक दशक में भारत की पर्यटन अर्थव्यवस्था चौथे स्थान पर पहुंच जाएगी.

ये भी पढ़ें: Monsoon in Delhi: दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश, आईएमडी ने जारी किया अलर्ट

ये भी पढ़ें: Sawan 2025: सावन के पहले दिन सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में किया रुद्राभिषेक, राज्य के लोगों के लिए की ये कामना

Worlds top Tourism Economies WTTC World Travel and Tourism Council
      
Advertisment