Indian Economy: ‘भारत ने लोगों को गलत साबित किया है’, IMF चीफ ने की इंडियन इकोनॉमी की तारीफ

Indian Economy: भारत की धाक इस समय दुनिया भर में दिखाई दे रही है. भारत दुनिया की तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है. खुद आईएमएफ चीफ ने भारत की तारीफ की है.

Indian Economy: भारत की धाक इस समय दुनिया भर में दिखाई दे रही है. भारत दुनिया की तेजी से बढ़ती हुई अर्थव्यवस्था है. खुद आईएमएफ चीफ ने भारत की तारीफ की है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
IMF head Kristalina Georgieva Praised Indian Economy

Kristalina Georgieva (X@KGeorgieva)

भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है. भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी इकोनॉमी है. हर कोई भारत का लोहा मान रहा है. अब अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी आईएमएफ ने भारत की तारीफ की है. IMF चीफ क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने कहा कि वैश्विक विकास के पैटर्न में बदलाव हो रहा है. भारत अब दुनिया के ग्रोथ इंजन के रूम में बढ़ रहा है. 

Advertisment

भारत लोगों को गलत साबित कर रहा है

IMF चीफ ने कहा कि भारत ने खुद को साबित किया है. भारत की साहसिक आर्थिक नीतियां, भारत पर संदेह करने वाले लोगों को गलत साबित कर रहीं हैं. जॉर्जीवा का कहना है कि मीडियम टर्म में वैश्विक ग्रोथ रेट करीब तीन फीसद रह सकता है. चीन तक की विकास दर में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है. 

आईएमएफ से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- UPI: भारत के यूपीआई सिस्टम का फैन हुआ IMF, अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने जमकर की तारीफ

'मैं भारत को लेकर उत्साहित' IMF चीफ 

क्रिस्टालिना ने भारतीय अर्थव्यवस्था की जमकर तारीफ की. उन्होंने देश भर में डिजिटल पेमेंट सिस्टम को ऐतिहासिक बताया है.  मैं भारत के साहसिक कदमों से उत्साहित हूं. सबका कहना था कि भारत में बड़े पैमाने पर डिजिटल पहचान पत्र लागू नहीं किया जा सकता है. बावजूद इसके भारत ने कोशिश की और सभी को गलत साबित करके दिखा दिया. मुझे इससे बहुत खुशी हुई है.  

आईएमएफ से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- भारत सरकार का पाकिस्तान के खिलाफ एक और बड़ा एक्शन, IMF आतंक पोषित पाकिस्तान को देने वाले बेलआउट पैकज की समीक्षा करे

ट्रंप के टैरिफ को पर भी दी प्रतिक्रिया

आईएमएफ चीफ ने अमेरिका के टैरिफ को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि वैश्विक अर्थव्यवस्था ने हालिया झटकों को बहुत हद तक झेल लिया है. टैरिफ से नीतिगत बदलाव हुए हैं. टैरिफ से टेंशन बढ़ी है. आईएमएफ चीफ ने कहा कि टैरिफ का पूरा असर अब तक दिखाई नहीं दिया है. ये जल्द दिखाई देगा.

आईएमएफ से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- IMF: भारत से युद्ध के बीच फिर भीख मांगने लगा पाकिस्तान, IMF के सामने फैलाए हाथ

IMF economy Indian economy
Advertisment