/newsnation/media/media_files/2025/02/26/WlDnrfZ6CNvETMJv3r2H.jpg)
Weather Update Photograph: (Social Media)
मानसून के धीरे-धीरे विदा होने के बाद अब उत्तर भारत में सर्दी ने दस्तक दे दी है. कई राज्यों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. सुबह और शाम के समय हल्की ठंडक महसूस हो रही है. वहीं, दक्षिण और मध्य भारत के कुछ इलाकों में फिर से भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
11 से 14 अक्टूबर तक कई राज्यों में बारिश की संभावना
भारतीय मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, दक्षिण पश्चिम मानसून की वापसी शुरू हो चुकी है. फिलहाल इसकी रेखा अलीबाग, अकोला और वाराणसी से गुजर रही है. अगले दो से तीन दिनों में यह मानसून रेखा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के और हिस्सों में पहुंच जाएगी. इसके कारण 11 से 14 अक्टूबर के बीच उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उड़ीसा और महाराष्ट्र में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने इन राज्यों के कई जिलों में अलर्ट जारी किया है.
दक्षिण भारत में भी तेज बारिश और बिजली गिरने का खतरा
दक्षिण भारत के राज्यों में भी बारिश का सिलसिला जारी रहने की चेतावनी है. केरल और तमिलनाडु में 10 से 14 अक्टूबर तक, जबकि कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में 13 अक्टूबर के आसपास बहुत भारी बारिश हो सकती है. इन राज्यों में तेज हवाएं और बिजली गिरने की संभावना को देखते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की गई है.
दिल्ली-NCR और बिहार में ठंड ने दिखाई झलक
दिल्ली-एनसीआर में तापमान लगातार नीचे जा रहा है. शुक्रवार (10 अक्टूबर) को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3.5 डिग्री कम है. यह इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में रातें और ठंडी होंगी, जबकि दिन का तापमान थोड़ा बढ़ सकता है.
बिहार में भी मानसून के थमने के बाद ठंडी हवाएं चलने लगी हैं. पटना, गया, दरभंगा, भागलपुर समेत कई जिलों में सुबह कोहरा और हल्की ठंड का एहसास बढ़ गया है.
पर्वतीय राज्यों में बारिश और बर्फबारी जारी
उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी का दौर जारी है. इससे तापमान और गिर गया है और ठंड बढ़ने लगी है. कुल मिलाकर, मानसून की विदाई के साथ सर्दी की शुरुआत हो चुकी है. उत्तर भारत में ठंडक बढ़ रही है, जबकि दक्षिण भारत में बारिश की चेतावनी जारी है.
यह भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: किसानों को जल्द मिलेगी 21वीं किस्त, पीएम मोदी 11 अक्टूबर को लॉन्च करेंगे दो नई कृषि योजनाएं
यह भी पढ़ें- PM Modi: भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान पहुंचे पीएम मोदी, किसानों से की बातचीत