/newsnation/media/media_files/2025/10/11/pm-modi-11-october-2025-10-11-12-22-15.jpg)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Photograph: (DD)
PM Modi: पीएम मोदी शनिवार को देश के किसानों को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. पीएम मोदी दिल्ली में कृषि क्षेत्र से जुड़ी 'पीएम धन धान्य कृषि योजना' का शुभारंभ करेंगे. इसके साथ ही पीएम मोदी कृषि क्षेत्र और उससे जुड़े क्षेत्रों की करीब 42,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इन कृषि कार्यक्रमों से किसान कल्याण, कृषि आत्मनिर्भरता और ग्रामीण बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी. इसमें पीएम धन धान्य कृषि योजना भी शामिल है. जिसपर कुल 24,000 करोड़ रुपये का खर्च आएगा.
- Oct 11, 2025 12:54 IST
अनाज उत्पादन पहले से 900 लाख मीट्रिक टन बढ़ा गया- पीएम मोदी
PM Modi Live: पीएम मोदी ने कहा कि अनाज उत्पादन पहले से 900 लाख मीट्रिक टन और बढ़ गया है. फल और सब्जियों का उत्पादन 640 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा बढ़ गया है. आज हम दूध उत्पान में नंबर वन हैं. भारत दुनिया का दूसरा बड़ा फिश प्रोड्यूसर है, भारत में शहद उत्पादन भी 2014 की तुलना में दो गुना हो गया है. अंडे का उत्पाद भी बीते 11 सालों में डबल हो गया है. इस दौरान देश में 6 बड़ी फर्टिलाइट फैक्ट्रियां बनाई गई हैं, 25 करोड़ से ज्यादा सोयल हेल्थ कार्ड किसानों को मिले हैं. 100 लाख हेक्टेयर में सूक्ष्म सिंचाई की सुविधा पहुंची है. पीएम फसल बीमा योजना से करीब दो लाख करोड़ रुपये क्लेम के रूप में किसानों को मिले हैं. बीते 11 साल में दस हजार से ज्यादा किसान उत्पाद संघ एफपीओज बने हैं.
- Oct 11, 2025 12:35 IST
बीते 11 वर्षों में भारत का कृषि निर्यात करीब दो गुना हुआ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
PM Modi Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कृषि में सुधारों की शुरुआत 2014 से हुई. जब हमने खेती को लेकर पुरानी सरकार के लापरवाह रवैये को बदल दिया. हमने किसानों के लिए उनके हित में बीज से लेकर बाजार तक अनेक सुधार किए. जिसका नतीजा आज हमारे सामने है. बीते 11 सालों में भारत का कृषि निर्यात करीब दो गुना हो गया है.
- Oct 11, 2025 12:30 IST
पहले अपने हिसाब से काम करते थे कृषि से जुड़े सभी विभाग- पीएम मोदी
PM Modi Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, खेती और किसानी हमेशा से हमारी विकास यात्रा का एक प्रमुख हिस्सा रही है. बहुत जरूरी होता है कि बदलते समय के साथ खेती और किसानी को सरकार का सहयोग मिलता रहे. लेकिन दुर्भाग्य से पहले की सरकारों ने खेती किसानों को अपने हाल पर ही छोड़ दिया. कृषि को लेकर सरकार के पास कोई विजन ही नहीं था. कोई सोच ही नहीं थी. खेती से जुड़े अलग-अलग सरकारी विभाग भी अपने-अपने तरीके से काम करते थे. जिसके चलते भारत की कृषि व्यवस्था लगातार कमजोर होती जा रही थी. 21वीं सदी के भारत को तेज विकास के लिए अपनी कृषि व्यवस्था में भी सुधार करना आवश्यकता था.
- Oct 11, 2025 12:27 IST
इन योजनाओं से बदलेगा भारत के करोड़ों किसानों का भाग्य बदलने- पीएम मोदी
PM Modi Live: पीएम मोदी ने आगे कहा कि आज इस ऐतिहासिक दिन देश की आत्मनिर्भरता के लिए दो महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरुआत हो रही है. पहली प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना, दूसरी दलहन आत्मनिर्भता मिशन, ये दो योजनाओं भारत के करोड़ों किसानों का भाग्य बदलने का काम करेंगी. इन योजनाओं पर भारत सरकार करीब 35 हजार करोड़ रुपये खर्च करने वाली है. पीएम मोदी ने किसानों को इन योजनाओं के लिए बधाई भी दी.
- Oct 11, 2025 12:19 IST
किसानों और गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित थे जेपी और नानाजी देशमुख: पीएम मोदी
PM Modi Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कई कृषि योजनाओं का शुभारंभ करने के बाद वहां मौजूद लोगों को संबोधित भी किया. पीएम मोदी ने कहा कि आज का दिन बहुत ही ऐतिहासिक है. आज नया इतिहास रचने वाले दो महान भारतीयों की जन्म जयंती है. भारत रत्न जयप्रकाश नारायण और भारत रत्न नानाजी देशमुख. पीएम मोदी ने कहा कि ये दोनों ही महान सपूत ग्रामीण भारत की आवाज थे, लोकतंत्र की क्रांति के अगुवा थे, किसानों और गरीबों के कल्याण के लिए समर्पित थे.
- Oct 11, 2025 12:15 IST
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की दी सौगात, 35 हजार करोड़ से ज्यादा की कृषि परियोजनाओं का किया शुभारंभ
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कृषि क्षेत्र में 35,440 करोड़ रुपये की दो बड़ी योजनाओं की शुरुआत की. पीएम मोदी ने 24,000 करोड़ रुपये की प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना का भी शुभारंभ किया.
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi launches two major schemes in the agriculture sector, with an outlay of Rs 35,440 crore. PM Modi also launches the PM Dhan Dhaanya Krishi Yojana, which has an outlay of Rs 24,000 crore.
— ANI (@ANI) October 11, 2025
(Souce: DD News) pic.twitter.com/41yJrAnmpO - Oct 11, 2025 11:40 IST
भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान पहुंचे पीएम मोदी, किसानों से की बातचीत
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थोड़ी देर में किसानों को सौगात देने वाले हैं. ऐसे में कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पीएम मोदी दिल्ली स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान पहुंच गए हैं. जहां उन्होंने किसानों से बातचीत की.
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi interacts with farmers as he participates in a special Krishi programme at the Indian Agricultural Research Institute in Delhi.
— ANI (@ANI) October 11, 2025
(Source: DD News) pic.twitter.com/fXwxMtPfvs