/newsnation/media/media_files/2025/04/05/IX6GhMOVMl6jIeKqFjyW.jpg)
देश के कई हिस्सों में मौसम में बदलाव देखा जा रहा है. दिल्ली-एनसीआर में दिवाली के बाद सुबह-सुबह धुंध और प्रदूषण बढ़ गया है, वहीं दक्षिण भारत के कई इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है. पश्चिमी और पहाड़ी राज्यों में सर्दी की शुरुआत महसूस की जा रही है. तो आइए जानते हैं आज (24 अक्टूबर) देशभर के विभिन्न राज्यों में कैसा रहेगा मौसम का हाल.
साप्ताहिक मौसम परिचर्चा (23.10.2025)
— India Meteorological Department (@Indiametdept) October 23, 2025
YouTube : https://t.co/m7iILkSBwj
Facebook : https://t.co/lx3tiV7ElH#imd#weatherupdate#india#rain#rainfall#weatherupdate@moesgoi@ndmaindia@DDNational@airnewsalertspic.twitter.com/IE8IimAuRw
दक्षिण भारत में भारी बारिश की चेतावनी
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, दक्षिण-पूर्व अरब सागर और बंगाल की खाड़ी पर दो निम्न दबाव क्षेत्र (Low Pressure Area) बनने से 24 अक्टूबर को दक्षिण भारत के कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है. तमिलनाडु, कर्नाटक, केरल, मणिपुर, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में पिछले 24 घंटों के दौरान 7 से 20 सेंटीमीटर तक वर्षा दर्ज की गई है. अगले कुछ दिनों तक केरल, तटीय कर्नाटक और आंध्र प्रदेश में तेज बारिश जारी रह सकती है.
आईएमडी का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र अगले 24 घंटों में और मजबूत हो सकता है. तमिलनाडु के कोयंबटूर, कन्याकुमारी, वेल्लोर और तेनकासी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश और वज्रपात की संभावना जताई गई है.
दिल्ली में धुंध और प्रदूषण का कहर
दिवाली के बाद दिल्ली की हवा खतरनाक स्तर पर पहुंच गई है. आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 428 दर्ज किया गया, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में है. दिल्ली के अधिकांश इलाकों में हवा ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है. धीमी हवाओं और प्रदूषण के कारण लोगों को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार (24 अक्टूबर) को दिल्ली में आसमान साफ रहेगा, लेकिन सुबह हल्का कोहरा छा सकता है. अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 से 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.
उत्तर भारत में सर्दी की दस्तक
उत्तर भारत के कई राज्यों में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो-तीन दिनों में उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री तक की गिरावट हो सकती है. उत्तर प्रदेश में अगले पांच दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा, हालांकि पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी संभव है. वहीं पूर्वी यूपी में दिन में हल्की गर्मी तो रात में ठंड महसूस होगी.
उत्तराखंड और हिमाचल में बर्फबारी के आसार
उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है. देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग में हल्की बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं. वहीं, हिमाचल प्रदेश के केलांग में तापमान 1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. शिमला मौसम केंद्र के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के असर से 24 अक्टूबर को ऊंचे क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी संभव है. इससे मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ेगी.
पश्चिम, पूर्व और मध्य भारत का मौसम
महाराष्ट्र, गोवा और गुजरात के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है. 25 और 26 अक्टूबर को कच्छ और सौराष्ट्र में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना है. पूर्वी भारत में अंडमान-निकोबार, ओडिशा, विदर्भ और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में अगले पांच दिनों तक बारिश हो सकती है. इन क्षेत्रों में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है.
आने वाले दिनों का हाल
तमिलनाडु, केरल और आंध्र प्रदेश में 24 से 28 अक्टूबर के बीच कई इलाकों में बारिश का दौर जारी रहेगा. वहीं, उत्तर भारत में ठंडी हवाओं के चलते सर्दी का असर धीरे-धीरे बढ़ेगा. ला नीना (La Niña) के प्रभाव से इस बार सर्दी समय से पहले शुरू हो सकती है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, नवंबर की शुरुआत तक पूरे उत्तर भारत में सर्दी तेज पड़ने की संभावना है.
यह भी पढ़ें- Train Accident: असम में मिला टूटा हुआ रेलवे ट्रैक, बड़ा हादसा टला, साजिश की आशंका
यह भी पढ़ें- भारत ने बढ़ाई सैन्य ताकत, थलसेना, वायुसेना और नौसेना के लिए 79,000 करोड़ के रक्षा सौदों को मंजूरी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us