/newsnation/media/media_files/3iAeIKoeLFqTNZLTH2GV.jpg)
Train Accident
असम में एक बड़ा रेल हादसा टल गया. नॉर्थईस्ट फ्रंटियर रेलवे के अलीपुरद्वार डिवीजन में सलाकाटी और कोकराझार स्टेशन के बीच रेलवे ट्रैक पर धमाके की खबर आई. कहा जा रहा है कि गुरुवार रात एक बजे के करीब ये धमाका हुआ है. हादसे के वजह से आठ से 10 ट्रेनें लेट हो गईं हैं. अधिकारियों ने बताया कि सुबह 5.25 बजे ट्रैक ठीक कर दिया गया था. सुबह 5.30 बजे से सामान्य सेवा दोबारा शुरू हो गई. सेक्शन पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है.
मालगाड़ी के गुजरते ही हुआ धमाका
कहा जा रहा है कि इस सेक्शन से एक मालगाड़ी गुजर रही थी. इसी दौरान, मालगाड़ी को जोरदार झटका लगा, ट्रेन को इस वजह से रोकना पड़ गया. मौके की जांच की गई तो पता चला कि ट्रैक और स्लीपरों को नुकसान हुआ है, जिस वजह से ब्लास्ट का शक गहराया है.
ट्रेन एक्सीडेंट से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Bihar Train Accident: वंदे भारत की चपेट में आए 6 किशोर, 4 की दर्दनाक मौत; पसरा मातम
रेलवे पुलिस सुपरिटेंडेंट, प्रांजीत बोरा का मामले में कहना है कि कोकराझार में रेलवे ट्रैक के नुकसान के बारे में जानकारी मिली है. ब्लास्ट की वजह से शायद ऐसा हुआ है. मरम्मत कर ली गई है. ट्रेनों का आवागमन दोबारा शुरू हो गया है.
ट्रेन एक्सीडेंट से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Pakistan Train Accident: पाकिस्तान में डिरेल हुई ट्रेन के पांच डिब्बे, एक व्यक्ति की मौत, 20 से अधिक घायल
मामले की जांच जारी
बोरा ने बताया कि रेलवे लोको पायलट ने कल रात बताया था कि कुछ गड़बड़ी हुई है. डिस्ट्रिक्ट पुलिस और जीआरपी ने यहां जांच की है. ब्लास्ट होने की आशंका है. जांच की जा रही है. जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. हम इसकी जांच कर रहे हैं. हम पता कर रहे हैं कि आखिर ऐसा किसने किया है और कौन-कौन इसमे शामिल है.
ट्रेन एक्सीडेंट से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Mumbai Train Accident: मुंबई की लोकल ट्रेन से गिरकर 5 लोगों की मौत, भीड़ की वजह से हुआ हादसा
ट्रेन एक्सीडेंट से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Train Accident: कटक के निर्गुंडी में रेल हादसा, कामाख्या एक्सप्रेस की आठ बोगियां पटरी से उतरी