/newsnation/media/media_files/2025/06/09/Iq51ckqUJxUmXzLPkply.jpg)
मुंबई लोकल ट्रेन से गिरकर 5 यात्रियों की मौत Photograph: (प्रतीकात्मक फोटो)
Mumbai Train Accident: मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन से गिरकर पांच लोगों की मौत हो गई. हादसा सोमवार सुबह मुंब्रा रेलवे स्टेशन के पास हुआ. बताया जा रहा है कि ये हादसा उस वक्त हुआ जब चलती ट्रेन से करीब आठ यात्री रेलवे ट्रैक पर गिर गए. जिससे पांच लोगों की मौत हो गई. सेंट्रल रेलवे के मुताबिक, हादसा हादसा दिवा-कोपर रेलवे स्टेशन के बीच हुआ.
छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस की ओर जा रही था ट्रेन
सेंट्रल रेलवे के मुताबिक, ये हादसा उस वक्त हुआ जब सोमवार सुबह कुछ यात्री छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) की ओर यात्रा कर रहे थे, इसी दौरान कुछ यात्री ठाणे जिले के मुंब्रा रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से गिर गए. ट्रेन से यात्रियों के गिरने की वजह अत्यधिक भीड़ बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची. उसके बाद घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. इस हादसे का बाद मुंबई लोकल की सेवाएं प्रभावित हुई हैं.
#WATCH | Maharashtra: Visuals from Mumbra Railway Station in Thane, where some passengers travelling towards CSMT (Chhatrapati Shivaji Maharaj Terminus) fell from the train.
— ANI (@ANI) June 9, 2025
According to Central Railways, the reason for the accident is believed to be excessive crowd on the… https://t.co/eWszm8dnW8pic.twitter.com/VQ7jk9IV6y
भारी भीड़ की वजह से हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह लोग अपने-अपने दफ्तर जा रहे थे, जिसके चलते ट्रेन में भारी भीड़ थी. भीड़ की वजह से बहुत से लोग ट्रेन के दरवाजे पर लटककर यात्रा कर रहे थे. तभी कुछ लोग ट्रेन से गिर गए. इस घटना की कई वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इनमें यात्रियों को ट्रेन से गिरते हुए देखा जा सकता है. ट्रैक पर गिरने के बाद यात्रियों को उठाकर प्लेटफॉर्म पर ले जाया गया. इनमें कई यात्री गंभीर रूप से घायल थे, जबकि सभी के कपड़े फटे हुए थे. वहीं इस मामले में कसारा जा रही मुंबई ट्रेन के गार्ड ने बताया कि मुंबई स्टेशन के पास पांच यात्री ट्रेन से गिर गए. फिलहाल मृतकों की पहचान की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Raja Raghuvanshi Murder: 'सोनम ने कराई मेघालय जाने की टिकट, लेकिन वापसी की नहीं', मां ने हत्यारन बहू पर लगाए आरोप
ये भी पढ़ें: 'मोदी सरकार के 11 साल का कार्यकाल स्वर्णिम काल', तीसरे टर्म का एक साल पूरा होने पर बोले पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा