Mumbai Train Accident: मुंबई की लोकल ट्रेन से गिरकर 5 लोगों की मौत, भीड़ की वजह से हुआ हादसा

Mumbai Train Accident: मुंबई लोकल ट्रेन से सोमवार को कई यात्री गिर गए. जिसमें पांच यात्रियों की मौत की खबर है. बताया जा रहा है कि ट्रेन में भारी भीड़ होने की वजह से ये यात्री ट्रेन से गिर गए.

Mumbai Train Accident: मुंबई लोकल ट्रेन से सोमवार को कई यात्री गिर गए. जिसमें पांच यात्रियों की मौत की खबर है. बताया जा रहा है कि ट्रेन में भारी भीड़ होने की वजह से ये यात्री ट्रेन से गिर गए.

author-image
Suhel Khan
New Update
Mumbai Local Train

मुंबई लोकल ट्रेन से गिरकर 5 यात्रियों की मौत Photograph: (प्रतीकात्मक फोटो)

Mumbai Train Accident: मुंबई की लाइफ लाइन कही जाने वाली लोकल ट्रेन से गिरकर पांच लोगों की मौत हो गई. हादसा सोमवार सुबह मुंब्रा रेलवे स्टेशन के पास हुआ. बताया जा रहा है कि ये हादसा उस वक्त हुआ जब चलती ट्रेन से करीब आठ यात्री रेलवे ट्रैक पर गिर गए. जिससे पांच लोगों की मौत हो गई. सेंट्रल रेलवे के मुताबिक, हादसा हादसा दिवा-कोपर रेलवे स्टेशन के बीच हुआ.

Advertisment

छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस की ओर जा रही था ट्रेन

सेंट्रल रेलवे के मुताबिक, ये हादसा उस वक्त हुआ जब सोमवार सुबह कुछ यात्री छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) की ओर यात्रा कर रहे थे, इसी दौरान कुछ यात्री ठाणे जिले के मुंब्रा रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से गिर गए. ट्रेन से यात्रियों के गिरने की वजह अत्यधिक भीड़ बताई जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची. उसके बाद घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. इस हादसे का बाद मुंबई लोकल की सेवाएं प्रभावित हुई हैं.

भारी भीड़ की वजह से हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह लोग अपने-अपने दफ्तर जा रहे थे, जिसके चलते ट्रेन में भारी भीड़ थी. भीड़ की वजह से बहुत से लोग ट्रेन के दरवाजे पर लटककर यात्रा कर रहे थे. तभी कुछ लोग ट्रेन से गिर गए. इस घटना की कई वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इनमें यात्रियों को ट्रेन से गिरते हुए देखा जा सकता है. ट्रैक पर गिरने के बाद यात्रियों को उठाकर प्लेटफॉर्म पर ले जाया गया. इनमें कई यात्री गंभीर रूप से घायल थे, जबकि सभी के कपड़े फटे हुए थे. वहीं इस मामले में कसारा जा रही मुंबई ट्रेन के गार्ड ने बताया कि मुंबई स्टेशन के पास पांच यात्री ट्रेन से गिर गए. फिलहाल मृतकों की पहचान की जा रही है.

ये भी पढ़ें: Raja Raghuvanshi Murder: 'सोनम ने कराई मेघालय जाने की टिकट, लेकिन वापसी की नहीं', मां ने हत्यारन बहू पर लगाए आरोप

ये भी पढ़ें: 'मोदी सरकार के 11 साल का कार्यकाल स्वर्णिम काल', तीसरे टर्म का एक साल पूरा होने पर बोले पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा

INDIAN RAILWAYS Mumbai Local Train News Mumbai News In Hindi Mumbai Local Train Accident Mumbai Local Train
      
Advertisment