/newsnation/media/media_files/2025/06/09/z50BpoKJlZIdDR8gYAhq.png)
Raja Raghuvanshi Mother
इंदौर के राजा रघुवंशी का मर्डर हुआ है. मर्डर खुद उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी ने किया है. मामले में पुलिस ने सोनम रघुवंशी को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया है. गाजीपुर में सोनम ने खुद को सरेंडर कर दिया है. मामले में तीन आरोपी और गिरफ्तार हुए हैं. इन तीन आरोपियों पर सोनम की मदद करने और राजा के मर्डर का आरोप है. अब पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है. पुलिस सोनम को मेघालय लेकर जा सकती है. मामले में कई अपडेट आए हैं, आइये जानते हैं.
ये भी पढ़ें: मेघालय में मिला था इंदौर के राजा रघुवंशी का शव, अब 17 दिनों बाद पत्नी सोनम ने किया सरेंडर, 3 आरोपी गिरफ्तार
क्या बोलीं राजा की मां
मामले में राजा की मां ने अपनी हत्यारन बहु पर गंभीर आरोप लगाए हैं. राजा की मां उमा ने बताया कि हनीमून के लिए शिलॉन्ग जाने के लिए घर पर कोई भी बात नहीं हुई थी. सोनम से राजा ने साफ कहा था कि मैं अभी घूमने नहीं जा पाऊंगा. अगर जाऊंगा तो घरवालों से पूछकर बाद में जाऊंगा. बाद में राजा ने मुझे फोन किया. उसने मुझे कहा कि मां सोनम ने टिकट बुक कर लिया है. अब मैं क्या करूं. बेटे की इस बात पर मैंने कहा कि अगर टिकट बुक हो ही गई है तो चले जाओ. मां ने आगे कहा कि जाने से पहले राजा ने बताया था कि टूर 6-7 दिनों का है. खास बात है कि सोनम ने जाने की टिकट को बुक करवा ली थी लेकिन वापसी की टिकट बुक नहीं करवाई थी.
#WATCH | Indore, Madhya Pradesh: On Sonam Raghuvanshi found near Ghazipur, UP, Raja Raghuvanshi's mother Uma Raghuvanshi says, "... If Sonam loved my son, she wouldn't have left my son to die. How is she safe?... All people behind this should be strictly punished... I don't know… pic.twitter.com/jZj6Ce67p7
— ANI (@ANI) June 9, 2025
तीनों आरोपी पुलिस की हिरासत में
पुलिस ने अन्य तीन जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनके नाम राज कुशवाहा, विक्की ठाकुर और आनंद है. राज और विक्की इंदौर पुलिस की गिरफ्त में हैं. वहीं, आनंद को एमपी के ही सागर से शिलॉन्ग पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तीनों से पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Indore Couple Missing: गाइड के बयान के केस उलझा, दंपति अकेले नहीं था, पुलिस पर लगे आरोप
ये भी पढ़ें: Raja Raghuvanshi Murder: इंदौर के राजा रघुवंशी पर सबसे पहले किसने किया हमला? सामने आ गया मास्टरमाइंड का नाम
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us