/newsnation/media/media_files/2025/06/09/My56VAsSD8rpUaNICuPi.jpg)
राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी Photograph: (File Photo)
Indore Couple Missing in Meghalaya: मेघालय में 23 मई को लापता हुए इंदौर के दंपति राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी के मामले में मेघालय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. दरअसल, राजा रघुवंशी का शव कुछ दिन पहले ही बरामद किया गया था, लेकिन इसके सप्ताहभर बाद राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी ने सरेंडर कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है.
बता दें कि इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ हनीमून मनाने मेघालय गए हुए थे. लेकिन 22 मई को दोनों रहस्यमयी परिस्थितियों में गायब हो गए. पहले माना गया कि दोनों भारी बारिश और बाढ़ के चलते किसी आपदा का शिकार हो गए. लेकिन इस घटना के कुछ दिनों बाद राजा रघुवंशी का शव बरामद किया गया.
जब शव की पोस्टमार्टम कराई गई तो इसमें खुलासा हुआ कि राजा रघुवंशी की हत्या की गई थी, लेकिन उनकी पत्नी सोमन रघुवंशी का कई दिनों तक सुराग नहीं मिला. पहले माना गया कि बांग्लादेशी बदमाश सोमन रघुवंशी को अगवा कर ले गए हों लेकिन सोमवार (9 जून) को मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने एक ट्वीट कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया.
Case of the missing Indore couple | Meghalaya CM Conrad Sangma tweets "Within 7 days, a major breakthrough has been achieved by the Meghalaya Police in the Raja murder case. 3 assailants who are from Madhya Pradesh have been arrested, a female has surrendered, and the operation… pic.twitter.com/6rE62PofeG
— ANI (@ANI) June 9, 2025
गाजीपुर में मिली सोनम रघुवंशी
इस घटना के 17 दिनों बाद सोनम रघुवंशी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक ढाबे से मिली है. बताया जा रहा है कि उसने सरेंडर किया है. उसके साथ ही तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं मेघालय के सीएम कॉनराड संगमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर बताया कि, "राजा हत्याकांड में 7 दिनों के भीतर मेघालय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मध्य प्रदेश के 3 हमलावरों को गिरफ्तार किया गया है, एक महिला ने आत्मसमर्पण कर दिया है और एक अन्य हमलावर को पकड़ने के लिए अभियान अभी भी जारी है."
वहीं मेघालय के डीजीपी आई नोंगरांग ने बताया कि, 'मेघालय में इंदौर के शख्स की हत्या के मामले में पत्नी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.' उन्होंने कहा कि, 'मेघालय में हनीमून के दौरान इंदौर के शख्स की हत्या के मामले में कथित तौर पर पत्नी भी शामिल थी, हालांकि, अभी पुलिस ने हत्या की वजह का खुलासा नहीं किया है."
ये भी पढ़ें: Meghalaya Murder: इंदौर के पर्यटक की पत्नी ने परिवार को भेजा था मैसेज, अंतिम संदेश से और उलझा रहस्य
ये भी पढ़ें: Indore Couple Missing: गाइड के बयान के केस उलझा, दंपति अकेले नहीं था, पुलिस पर लगे आरोप