मेघालय में मिला था इंदौर के राजा रघुवंशी का शव, अब 17 दिनों बाद पत्नी सोनम ने किया सरेंडर, 3 आरोपी गिरफ्तार

Indore Couple Missing in Meghalaya: मेघालय में लापता हुए इंदौर के दंपति को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. लापता होने के 17 दिनों बाद राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी ने सरेंडर कर दिया है. इसके साथ ही पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

Indore Couple Missing in Meghalaya: मेघालय में लापता हुए इंदौर के दंपति को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. लापता होने के 17 दिनों बाद राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी ने सरेंडर कर दिया है. इसके साथ ही पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

author-image
Suhel Khan
New Update
Raja Raghuvanshi and Sonam

राजा रघुवंशी और सोनम रघुवंशी Photograph: (File Photo)

Indore Couple Missing in Meghalaya: मेघालय में 23 मई को लापता हुए इंदौर के दंपति राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी के मामले में मेघालय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. दरअसल, राजा रघुवंशी का शव कुछ दिन पहले ही बरामद किया गया था, लेकिन इसके सप्ताहभर बाद राजा रघुवंशी की पत्नी सोनम रघुवंशी ने सरेंडर कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है.

Advertisment

बता दें कि इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम रघुवंशी के साथ हनीमून मनाने मेघालय गए हुए थे. लेकिन 22 मई को दोनों रहस्यमयी परिस्थितियों में गायब हो गए. पहले माना गया कि दोनों भारी बारिश और बाढ़ के चलते किसी आपदा का शिकार हो गए. लेकिन इस घटना के कुछ दिनों बाद राजा रघुवंशी का शव बरामद किया गया.

जब शव की पोस्टमार्टम कराई गई तो इसमें खुलासा हुआ कि राजा रघुवंशी की हत्या की गई थी, लेकिन उनकी पत्नी सोमन रघुवंशी का कई दिनों तक सुराग नहीं मिला. पहले माना गया कि बांग्लादेशी बदमाश सोमन रघुवंशी को अगवा कर ले गए हों लेकिन सोमवार (9 जून) को मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने एक ट्वीट कर पूरे मामले का खुलासा कर दिया.

गाजीपुर में मिली सोनम रघुवंशी

इस घटना के 17 दिनों बाद सोनम रघुवंशी उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक ढाबे से मिली है. बताया जा रहा है कि उसने सरेंडर किया है. उसके साथ ही तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं मेघालय के सीएम कॉनराड संगमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट कर बताया कि, "राजा हत्याकांड में 7 दिनों के भीतर मेघालय पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मध्य प्रदेश के 3 हमलावरों को गिरफ्तार किया गया है, एक महिला ने आत्मसमर्पण कर दिया है और एक अन्य हमलावर को पकड़ने के लिए अभियान अभी भी जारी है."

वहीं मेघालय के डीजीपी आई नोंगरांग ने बताया कि, 'मेघालय में इंदौर के शख्स की हत्या के मामले में पत्नी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है.' उन्होंने कहा कि, 'मेघालय में हनीमून के दौरान इंदौर के शख्स की हत्या के मामले में कथित तौर पर पत्नी भी शामिल थी, हालांकि, अभी पुलिस ने हत्या की वजह का खुलासा नहीं किया है."

ये भी पढ़ें: Meghalaya Murder: इंदौर के पर्यटक की पत्नी ने परिवार को भेजा था मैसेज, अंतिम संदेश से और उलझा रहस्य

ये भी पढ़ें: Indore Couple Missing: गाइड के बयान के केस उलझा, दंपति अकेले नहीं था, पुलिस पर लगे आरोप

Indore north east news Indore Couple Missing Indore Couple Raja Raghuvanshi
      
Advertisment