IMD Weather Update: दिवाली से पहले गुलाबी ठंड ने दी दस्तक, दिल्ली-यूपी, बिहार में गिरा पारा, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम

IMD Weather Update: देशभर से मानसून की विदाई हो चुकी है. इसी के साथ बारिश का दौर भी खत्म हो गया है. हालांकि अक्टूबर के पहले सप्ताह में उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हुई. जिससे दिवाली से पहले ही गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी.

IMD Weather Update: देशभर से मानसून की विदाई हो चुकी है. इसी के साथ बारिश का दौर भी खत्म हो गया है. हालांकि अक्टूबर के पहले सप्ताह में उत्तर भारत समेत देश के कई हिस्सों में जमकर बारिश हुई. जिससे दिवाली से पहले ही गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी.

author-image
Suhel Khan
New Update
Weahter Today

उत्तर भारत में गुलाबी ठंड की शुरुआत Photograph: (Social Media)

Today Weather Update: देशभर से मानसून की वापसी के साथ ही बारिश का सिलसिला थम गया, लेकिन बीते दिनों हुई बारिश के चलते तापमान में जबरदस्त गिरावट आई है. जिसके चलते इस बार दिवाली से एक सप्ताह पहले ही उत्तर भारत में गुलाबी ठंड ने दस्तक देती है. दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में सुबह और शाम के वक्त लोगों को हल्की ठंड सताने लगी है. सर्द हवाओं के चलते इसमें और इजाफा हुआ है. ठंडी हवाएं चलने से दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारकंड और पश्चिम बंगाल में तापमान में तेजी से गिरावट देखने को मिली है. इसी के साथ दिल्ली में अधिकतम तापमान गिरकर 28 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है. जबकि न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस हो गया है.

Advertisment

राजधानी दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम का हाल

वहीं राजधानी दिल्ली में शुक्रवार के मौसम की बात करें तो यहां दिनभर मौसम साफ रहेगा और तेज धूप खिली रहेगी. इससे पहले मौसम विभाग ने राजधानी में रविवार यानी 12 अक्टूबर से पहले मौसम के शुष्क रहने की भविष्यवाणी की थी. इसलिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में फिलहाल बारिश के कोई आसान नहीं है. जबकि तापमान में गिरावट जारी रहेगी. जिससे दिवाली से पहले ही आपको जैकिट और स्वेटर निकालने पड़ सकते हैं. शुक्रवार को भी दिल्ली में अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है.

यूपी से लेकर बिहार तक गिरा पारा

वहीं बीते दिनों हुई  बारिश के बाद उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार तक तापमान में गिरावट देखने को मिली है. दोनों ही राज्यों में अब मानसून की विदाई हो चुकी है और बारिश का दौर खत्म हो गया है. इसके साथ ही गुलाबी ठंड ने भी यहां दस्तक दे दी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को आगरा, मथुरा, कानपुर, अयोध्या, वाराणसी, गाजीपुर, कुशीनगर, बलिया और देवरिया जैसे जिलों में मौसम सामान्य रहेगा और दिनभर धूप निकली रहेगी. लेकिन सुबह शाम ठंडी हवाओं के चलने से हल्की ठंड का एहसास जरूर होगा. उधर बिहार में भी कहीं भी बारिश होने की संभावना नहीं है, जबकि तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी.

पहाड़ों पर शुरू हुई बर्फबारी, ऐसा रहेगा यहां मौसम

उधर पहाड़ी राज्य जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ों पर बर्फबारी की शुरुआत हो गई है. उत्तराखंड शुक्रवार को मौसम में थोड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. इस दौरान चमोली, बागेश्वर, केदारनाथ, हेमकुंड साहिब में हल्की बारिश हो सकती है. जिससे तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी, जबकि आने-जाने में भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. वहीं दक्षिणी राज्यों में भी शुक्रवार को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है.

ये भी पढ़ें: Earthquake Today: फिलीपींस में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 7.6 की तीव्रता से कांपी धरती, सुनामी का अलर्ट जारी

ये भी पढ़ें: IND vs WI: आखिरकार शुभमन गिल ने जीता टॉस, दूसरे टेस्ट में पहले बल्लेबाजी करेगा भारत

imd IMD Weather Update Tomorrow Weather Update IMD Weather Update IMD weather update on twitter Bihar IMD weather update IMD Weather Updates
Advertisment