India-Pakistan Match: क्या भारत-पाकिस्तान मैच देखेंगे? सवाल पर जानें क्या बोले असदुद्दीन ओवैसी

India-Pakistan Match: हैदराबाद सासंद असदुद्दीन ओवैसी का कहना है कि वे दुबई में होने वाला भारत-पाकिस्तान मैच नहीं देखेंगे. उन्होंने कहा कि आतंकी देश के साथ आप क्रिकेट कैसे खेल सकते हैं.

India-Pakistan Match: हैदराबाद सासंद असदुद्दीन ओवैसी का कहना है कि वे दुबई में होने वाला भारत-पाकिस्तान मैच नहीं देखेंगे. उन्होंने कहा कि आतंकी देश के साथ आप क्रिकेट कैसे खेल सकते हैं.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Owaisi File

Asaduddin Owaisi: (ANI)

India-Pakistan Match: हैदराबाद के सांसद और एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी का कहना है कि वे दुबई में होने वाला भारत और पाकिस्तान मैच नहीं देखेंगे. उन्होंने कहा कि मुझे हैरानी है कि हम दुबई में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलने वाले हैं. मैं इस मैच को नहीं देखूंगा. एक पॉडकास्ट में उन्होंने कहा कि खुद देश के प्रधानमंत्री कई बार साफ कर चुके हैं कि पानी और खून एक साथ नहीं बहेगा. बातचीत और आतंकवाद साथ-साथ नहीं चल सकते तो क्रिकेट आप कैसे खेल सकते हैं.

Advertisment

असदुद्दीन ओवैसी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Israel-Hamas War: फलस्तीनियों की मौत पर भड़के असदुद्दीन ओवैसी, बेंजामिन नेतन्याहू को फिर से सुनाई खरी-खोटी

असदुद्दीन ओवैसी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- RCB Victory Parade Stampede: यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है, भगदड़ क्यों हुई इसकी जांच हो: ओवैसी

India-Pakistan Match: पहलगाम में हुई भयावहता

अवैसी का कहना है कि भारत में क्रिकेट का जुनून है. पहलगाम में हुए आतंकी हमले में लोगों को उनके परिजनों के सामने गोलीमार दी गई थी. घटना ने बहुत दुखी किया है. घटना बहुत ही भयावह थी. लोगों को उनकी बीवी-बच्चों के सामने गोली मार दी गई. मेरे हिसाब से जब हमने इतने कड़े फैसले लिए हैं तो पाकिस्तान के साथ क्रिकेट का कोई मतलब ही नहीं है. 

असदुद्दीन ओवैसी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- नोबेल पुरस्कार के लिए ट्रंप का नाम प्रस्तावित करने के कारण पाकिस्तान पर भड़के ओवैसी, नेतन्याहू की भी निंदा की

India-Pakistan Match: मैच खेलने की अनुमति कैसे दी

ओवैसी से जब पूछा गया कि भारत ऐसी परिस्थतियों में क्यों खेल रहा है. उन्होंने कहा कि बीसीसीआई और सरकार के पास होगा, जिसने मैच खेलने की अनुमति दी.  

असदुद्दीन ओवैसी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें-  नए वक्फ कानून का अब इस नए तरीके से विरोध करेगा मुस्लिम समुदाय, असदुद्दीन ओवैसी ने की अपील

असदुद्दीन ओवैसी से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें- Politics: मस्जिद पर आमने-सामने आए ओवैसी और कांग्रेस, हिमाचल सरकार ने कहा- देवभूमि में किसी के साथ अन्याय नहीं होता

India Pakistan Match Aasaduddin Owaisi
      
Advertisment