/newsnation/media/media_files/2025/08/19/b-sudarshan-and-cp-radhakrishanan-2025-08-19-13-42-55.jpg)
कितने पढ़े-लिखे हैं बी सुदर्शन रेड्डी और राधाकृष्णन Photograph: (Social Media)
Vice President Candidate: विपक्षी इंडिया (I.N.D.I.A) गठबंधन ने मंगलवार को उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी. विपक्ष ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है. सुदर्शन रेड्डी गोवा के लोकायुक्त भी रह चुके हैं. वहीं बीजेपी ने पार्टी नेता और महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं सत्ता पक्ष और विपक्ष के उपराष्ट्रपति उम्मीदवारों में कोई कितना पढ़ा-लिखा है.
कितने पढ़े लिखे हैं सुदर्शन रेड्डी
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस सुदर्शन रेड्डी का जन्म आंध्र प्रदेश के रंगा रेड्डी में हुआ. उन्हें 2 मई 1995 को आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय में स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था. इसके बाद वे 5 दिसंबर 2005 को गुवाहाटी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनाए गए. 12 जनवरी 2007 को उन्हें सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश नियुक्त किया गया. 8 जुलाई 2011 को वह सेवानिवृत्ति हो गए. वह सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय के लिए भी काम कर चुके हैं.
सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक, जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी ने स्नातक और उसके बाद एलएलबी की पढ़ाई की है. 27 दिसंबर, 1971 को वे हैदराबाद में आंध्र प्रदेश बार काउंसिल में अधिवक्ता के रूप में पंजीकृत हुए. उन्होंने आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में रिट और सिविल मामलों में प्रैक्टिस की है. उन्होंने 1988 से करीब दो साल तक हाईकोर्ट के वकील के रूप में काम किया. वहीं 1990 के दौरान 6 महीने के लिए वे केंद्र सरकार के अतिरिक्त स्थायी वकील के रूप में भी नियुक्त किए गए. उन्होंने हैदराबाद की उस्मानिया यूनिवर्सिटी के लिए कानूनी सलाहकार और स्थायी वकील के रूप में भी काम किया. उन्हें 2 मई, 1995 को आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट का स्थायी न्यायाधीश नियुक्त किया गया. उसके बाद 2005 में उन्हें गुवाहाटी हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया.
बीजेपी के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने कितनी की है पढ़ाई?
बीजेपी ने सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया है. वह वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं. उससे पहले वह तेलंगाना के राज्यपाल और पुडुचेरी के उपराज्यपाल भी रह चुके हैं. वह राजनीति में 40 साल से ज्यादा का अनुभव रखते हैं. उन्होंने तमिलनाडु में भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) में शामिल होने कर अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की. भारतीय राजनीति में उच्च पदों पर उनकी पहुंच का श्रेय उनके विविध राजनीतिक अनुभव और शैक्षिक पृष्ठभूमि को जाता है. उनका जन्म तमिलनाडु के तिरुपुर में कोंगु वेल्लालर गौंडर समुदाय में हुआ था.
महाराष्ट्र राजभवन की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक, चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन ने तमिलनाडु के थूथुकुडी स्थित वी. ओ. चिदंबरम कॉलेज से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में स्नातक (BBA) किया है. अपनी शैक्षणिक उपलब्धियों के अलावा, उन्होंने कॉलेज स्तर की टेबल टेनिस चैंपियनशिप भी जीती है. सीपी राधाकृष्णन ने 17 वर्ष की आयु में भारतीय जनसंघ और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में सक्रिय रूप से भाग लेना शुरू कर दिया था. उनका लंबा राजनीतिक जीवन 1974 में जनसंघ की राज्य कार्यकारिणी समिति के लिए चुने जाने के साथ शुरू हुआ.
ये भी पढ़ें: Vice President Elections: सुदर्शन रेड्डी बने इंडिया गठबंधन के राष्ट्रपति उम्मीदवार, मल्लिकार्जुन खरगे ने किया ऐलान
ये भी पढ़ें: INDIA ब्लॉक ने सुदर्शन रेड्डी पर लगाया दांव, कानून और न्याय के क्षेत्र में 40 साल का अनुभव, जानें पूरा करियर