horrific incident: जालदापारा नेशनल पार्क से कुछ महिलाएं निकल रही थीं कि तभी उनके साथ अनहोनी हो जाती है. महिलाओं का सामना जंगली हाथियों से होता है और तीन महिलाओं की जान चली जाती है और एक बुरी तरह घायल हो जाती है. रोंगटे खड़े कर देने वाली यह घटना गुरुवार को पश्चिम बंगाल के अलीपुरद्वार जिले के जालदापारा नेशनल पार्क में घटी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक सीनियर अफसर ने बताया कि 10 महिलाओं को ग्रुप नेशनल पार्क के कोर एरिया में घुस गया था जहां 23 जंगली हाथी घूम रहे थे. महिलाओं को इस बारे में जानकारी नहीं थी हालांकि हमने बुधवार को गांव में जाकर ये जानकारी दी थी कि इलाके में 23 हाथी घूम रहे हैं. वैसे तो यह हाथी किसी के लिए खतरा नहीं थे लेकिन यदि इन्हें छेड़ा जाए तो यह किसी की जान भी ले सकते हैं. जिस कोर एरिया में यह महिलाएं घुसीं, वहां कई हाथी एक साथ होंगे. महिलाओं ने भागने की कोशिश की होगी लेकिन हाथी फिर आसानी से अपने सामने के शख्स को नहीं छोड़ते हैं.
ये भी पढ़ें: 'लहसुन' पर भिड़ गए चीन और अमेरिका, क्या है इसकी अजीबोगरीब सच्चाई
10 में से 6 महिलाओं को बचाया
यह घटना चिलापेटा रेंज के बनिया बीट में हुई जहां 10 में से 6 महिलाओं का रेस्क्यू कर लिया गया. कुछ महिलाएं किसी तरह बचकर अपने गांव पहुंची तो वहां से गांव वालों ने फॉरेस्ट डिपार्टमेंट को सूचना दी. इस घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया और पूरा गांव विलाप में डूब गया.
ये भी पढ़ें:'रंगे हाथों' ने पकड़े जाएं, इसलिए कैश की जगह चेक से रिश्वत ले रहे MP के घूसखोर अफसर
ट्रेंड हाथियों के साथ रिकवर की गई बॉडी
इसके बाद फॉरेस्ट डिपार्टमेंट की एक बड़ी टीम ट्रेंड हाथियों के साथ जंगल में घुसी और महिलाओं की बॉडी को रिकवर किया. मृतक महिलाओं के नाम रेखा बर्मन, चांदमोनी उरांव और सुकरामोनी लुहार हैं. यह सभी अलीपुरद्वार के दक्षिण मेंडाबरी गांव की रहने वाली थीं. घायल महिला नीमा चौरावा को अलीपुरद्वार के जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.