'लहसुन' पर भ‍िड़ गए चीन और अमेर‍िका, क्‍या है इसकी अजीबोगरीब सच्‍चाई

लहसुन की वजह से चीन और अमेर‍िका के संबंध तल्‍ख हो गए हैं.यह देखना दिलचस्प होगा कि लहसुन विवाद अमेरिका-चीन संबंधों पर क्या प्रभाव डालता है.

Madhurendra Kumar & Shyam Sundar Goyal
New Update
chaina america

बीजिंग और वाशिंगटन के बीच कूटनीतिक तनाव के बीच अब एक अजीबोगरीब मुद्दा सामने आया,  लहसुन. अमेरिकी सीनेटर रिक स्कॉट ने चीन से आयातित लहसुन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि यह गंदे सीवेज में उगाया जाता है और इसे बाल मजदूरी और बंधुआ मजदूरी का उपयोग करके तैयार किया जाता है.

Advertisment

रिक स्कॉट ने अमेरिकी एजेंसियों से इस मामले की गहराई से जांच करने का आग्रह किया है. उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह का लहसुन अमेरिका में सार्वजनिक स्वास्थ्य और नैतिक मूल्यों के लिए खतरा बन सकता है. 

ये भी पढ़ें: BJP के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी की तबीयत बिगड़ी, दिल्ली के अपोलो अस्पताल में चल रहा इलाज

दावों को 'बेतुका' करार दिया 

सीनेटर के इन आरोपों पर चीनी विदेश मंत्रालय ने कड़ा जवाब दिया है. मंत्रालय के प्रवक्ता ने इन दावों को 'बेतुका' करार दिया और कहा, "मुझे यकीन है कि लहसुन ने भी कभी नहीं सोचा होगा कि वह अमेरिका के लिए इतना बड़ा खतरा बन सकता है."

ये भी पढ़ें:'वन नेशन वन इलेक्शन' विधेयक लोकसभा में होगा पेश, जानें बिल को पास कराने की क्या होगी प्रक्रिया

क्‍या है 'लहसुन विवाद' के पीछे वास्तविक फैक्‍ट 

यह मामला केवल लहसुन तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके पीछे दोनों देशों के बीच चल रही व्यापारिक और कूटनीतिक खींचतान भी है. यह देखना दिलचस्प होगा कि लहसुन विवाद अमेरिका-चीन संबंधों पर क्या प्रभाव डालता है. अमेरिका में चीन से आयातित लहसुन के खिलाफ पहले भी सवाल उठाए गए हैं. अमेरिकी अधिकारियों के लिए यह सवाल बन गया है कि क्या इस 'लहसुन विवाद' के पीछे वास्तविक स्वास्थ्य चिंता है, या यह एक नया कूटनीतिक हथकंडा. आने वाले दिनों में इस अजीबोगरीब विवाद का हल क्या निकलता है, यह देखना बाकी है.

World News Hindi china America World News world news in hindi Latest World News Latest World News In Hindi
      
Advertisment