देश भर में आज होली मनाई जा रही है. थोड़ी ही देर में पूरा देश रंगों से सराबोर हो जाएगा. सड़कों और गलियों से लेकर छत तक रंगों से रंगी नजर आएगी. होली एक ऐसा त्योहार है, जिसे लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ ही मनाते हैं. लोग आज एक-दूसरे पर रंग और गुलाल फेंकते हैं.
होली के अवसर पर कुछ लोग अनजान लोगों पर भी रंग फेंक देते हैं. सड़कों पर आने-जाने वाले लोगों पर भी जबरदस्ती रंग लगा देते हैं. आप भी अगर ऐसा ही शौक रखते हैं तो आप सावधान हो जाएं. क्योंकि ऐसा करना आपके लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है. आपको ऐसे में जेल भी हो सकती है. होली खेलने से पहले आप ये नियम जाने लीजिए, जिससे बाद में आपको परेशानी न हो.
होली के अवसर पर किसी को जबरदस्ती रंग लगाकर नुकसान पहुंचाया तो ऐसी स्थिति में आपके खिलाफ बीएनएस की धारा 125 के तहत पांच हजार रुपये का जुर्माना भरना पड़ सकता है. या फिर एक साल की जेल भी हो सकती है.
ये भी पढ़ें- Holi Special: सड़के से आने-जाने वाले लोगों पर अगर फेंका पानी का गुब्बारा, तो हो जाएगी जेल
महिला को जबरदस्ती रंग लगाना पड़ सकता है भारी
आपने अगर किसी महिला को जबरदस्ती रंग लगा दिया तो आपके खिलाफ बीएनएस की धारा 79 के तहत महिल की गरिमा को ठेस पहुंचाने का आरोपी माना जा सकता है. आपको ऐेसे में तीन साल तक के लिए जेल हो सकती है. आपको जुर्माना भी भरना पड़ सकता है. होली पर आपने अगर किसी का रास्ता रोककर उसे जबरदस्ती रंग लगाया और उसे परेशान किया तो बीएनएस की धारा 345 के तहत आपके खिलाफ केस दर्ज हो सकता है. आपको इसके तहत एक माह की जेल या फिर पांच हजार रुपये का जुर्माना भरना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें- Holi Special: ट्रेन में होली खेलने से पहले हो जाएं अलर्ट, क्योंकि 10 साल तक की हो सकती है जेल
10 साल की जेल का प्रावधान
अगर किसी को जबरदस्ती रंग लगाने के वजह से मारपीट या फिर हिंसा हो जाती है तो बीएनएस की धारा 150 के तहत आपके खिलाफ केस दर्ज होगा. इसमें 10 साल के जेल की सजा का प्रावधान है. इसलिए होली पर किसी को जबरदस्ती रंग लगाने से पहले दो बार सोचें.