logo-image

पीएम मोदी आज दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे असम, करेंगे करोड़ों की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन

पीएम मोदी आज दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे असम, करेंगे करोड़ों की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन

Updated on: 08 Mar 2024, 11:25 AM

गुवाहाटी:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर असम जाएंगे। जहां वो 18 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री शुक्रवार शाम 4 बजे सोनीपुर जिले के तेजपुर एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। इसके बाद वो सीधा यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल पर जाएंगे।

राष्ट्रीय उद्यान के असम पुलिस गेस्ट हाउस की कोहोरा रेंज में प्रधानमंत्री रात बिताएंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री पार्क के भीतर जाने से पहले सफारी पर जाएंगे। इसके बाद वह अरूणाचल प्रदेश जाएंगे।

प्रधानमंत्री 1:30 बजे असम के जोरहाट वापस आएंगे। पीएम मोदी होलोंगा पाथर जोरहाट में प्रसिद्ध अहोम योद्धा लाचित बोरफुकन की 84 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे।

जोरहाट में मेलेंग मेटेली पोथार में आयोजित जनसभा में प्रधानमंत्री कई प्रमुख परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। पीएम मोदी बरुआ कैंसर संस्थान की बाल देखभाल इकाई का भी उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी गुवाहाटी रिफाइनरी और डिगबोई रिफाइनरी का भी उद्घाटन करेंगे। इस परियोजना की कीमत क्रमशः 510 करोड़ और 768 करोड़ रुपए है।

पीएम मोदी बरौनी से गुवाहाटी तक जाने वाली 3,992 करोड़ रुपये की पाइपलाइन परियोजना का भी शुभरंभ, करेंगे।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.