logo-image

पीएम मोदी ने कोच्चि मेट्रो के नये टर्मिनल का किया उद्घाटन, पहले चरण का काम पूरा

पीएम मोदी ने कोच्चि मेट्रो के नये टर्मिनल का किया उद्घाटन, पहले चरण का काम पूरा

Updated on: 06 Mar 2024, 01:20 PM

कोच्चि:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार सुबह कोच्चि मेट्रो के त्रिपुनिथुरा टर्मिनल का कोलकाता से वर्चुअली उद्घाटन किया।

इसके साथ ही अलुवा से त्रिपुनिथुरा तक कोच्चि मेट्रो के पहले चरण का काम पूरा हो गया है। इस चरण में 25 स्टेशन हैं। इसकी लंबाई 28 किलोमीटर है। त्रिपुनिथुरा टर्मिनल 1.35 लाख वर्ग फुट में फैला हुआ है।

जैसे ही पीएम ने कोलकाता से हरी झंडी दिखाई, ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गई। इस अवसर पर राज्य के कानून मंत्री पी. राजीव और अन्य शीर्ष अधिकारी मौजूद थे।

केरल की पहली मेट्रो का दूसरा चरण जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से इन्फोपार्क कक्कानाड तक है, जो लगभग 11.3 किलोमीटर की दूरी तय करेगा। इसमें 11 स्टेशन होंगे।

कोच्चि मेट्रो के एमडी लोकनाथ बेहरा ने कहा कि दूसरे चरण के लिए टेंडर की प्रक्रिया चल रही है और 2026 की पहली छमाही तक काम पूरा होने की उम्मीद है।

संयोग से, सितंबर 2012 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने इसकी आधारशिला रखी थी और 17 जून 2017 को पीएम मोदी ने पहले खंड का उद्घाटन किया था।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.