logo-image

गगनयान की तैयारियों की समीक्षा करने केरल पहुंचे पीएम मोदी

गगनयान की तैयारियों की समीक्षा करने केरल पहुंचे पीएम मोदी

Updated on: 27 Feb 2024, 02:45 PM

तिरुवनंतपुरम:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को केरल पहुंचे।

पीएम मोदी सुबह 10:50 मिनट पर एयरपोर्ट पर पहुंचे। जहां उन्हें मेयर आर्य राजेंद्रन और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति राज्य मंत्री जी.आर. अनिल और केंद्र सरकार के शीर्ष अधिकारी रिसीव करने पहुंचे।

बता दें कि प्रधानमंत्री अपने दौरे के पहले दिन विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र पहुंचेंगे, जहां वो गगनयान गतिविधियों की समीक्षा करेंगे। इसके अलावा वो इसरो की तीन सुविधाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।

विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र में तीन महत्वपूर्ण अंतरिक्ष बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में पीएसएलवी एकीकरण सुविधा (पीआईएफ) शामिल है। इससे पीएसएलवी प्रक्षेपणों की आवृत्ति प्रति वर्ष 6 से 15 तक बढ़ाने में मदद मिलेगी।

इसरो कार्यक्रम के बाद पीएम मोदी केरल भाजपा अध्यक्ष के. सुरेंद्रन द्वारा की जाने वाली राज्यव्यापी यात्रा के समापन समारोह में भाग लेने के लिए सेंट्रल स्टेडियम में होंगे।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.