logo-image

गुरुग्राम में 6.69 करोड़ की साइबर धोखाधड़ी के आरोप में छह गिरफ्तार

गुरुग्राम में 6.69 करोड़ की साइबर धोखाधड़ी के आरोप में छह गिरफ्तार

Updated on: 18 Jan 2024, 09:10 PM

गुरुग्राम:

गुरुग्राम में नौकरी दिलाने के नाम पर 6.69 करोड़ रुपये की साइबर धोखाधड़ी के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान हेमंत कुमार, आदित्य श्रीवास्तव, मोहम्मद अनीस, लोकेश कुमार, आकाश परमार, दीपक और इरशाद के रूप में हुई है।

पुलिस ने इनके पास से आठ मोबाइल और इतने ही सिम कार्ड बरामद किये हैं। पुलिस ने कहा कि उनके खिलाफ देश भर में दर्ज 108 मामलों में से छह हरियाणा में दर्ज किए गए थे।

पुलिस ने कहा कि आरोपियों के पास से बरामद मोबाइल और सिम कार्ड के डेटा की समीक्षा करने के बाद पता चला कि वे 6.69 करोड़ रुपये धोखाझड़ी में शामिल थे।

जांच के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि वे लोगों को नौकरी दिलाने और ओएलएक्स यूजर्स समेत अन्य के नाम पर ठगी करते थे।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.