/newsnation/media/media_files/2025/09/26/odisha-rain-alert-2025-09-26-09-44-18.jpg)
ओडिशा में भारी बारिश का अलर्ट Photograph: (Social Media)
Odisha Rain Alert: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत राज्य के कई जिलों में पिछले दिनों भारी बारिश से हाहाकार मच गया. जिसमें कई लोगों की जान चली गई. इस बीच मौसम विभाग ने बताया है कि बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक और नया निम्न दबाव के क्षेत्र बन गया है. जिसके चलते भारी बारिश की आशंका है. भारत मौसम विज्ञान विभाग की चेतावनी के बाद ओडिशा सरकार ने राज्य के 18 जिलों को हाई अलर्ट जारी किया है. ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त (SRC) देवरंजन कुमार सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सभी ज़िला कलेक्टरों को निर्देश जारी कर दिया है. साथ ही किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रहने को भी कहा है.
मौसम प्रणाली के और तेज होने की संभावना
भुवनेश्वर मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, ऊपरी हवा में चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव में गुरुवार शाम साढ़े पांच बजे निम्न दबाव प्रणाली विकसित हुई. जो 26 सितंबर की शाम तक इसके एक अवदाब में बदलने की आशंका है. जिसके 27 सितंबर यानी शनिवार की सुबह दक्षिण ओडिशा-उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटों पर दस्तक देने की उम्मीद है.
इन जिलों में जारी किया गया अलर्ट
राज्य सरकार ने मौसम विभाग की चेतावनी के बाद कई जिलों में हाई अलर्ट जारी कर दिया है. आईएमडी ने कोरापुट और मलकानगिरी ज़िलों में भारी बारिश की आशंका जताई है. इसके साथ ही दक्षिण ओडिशा के अन्य ज़िलों में भी भारी बारिश होने की संभावना है. कोरापुट, मलकानगिरी और नबरंगपुर के ज़िला कलेक्टरों ने सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं और उन्हें अपने स्टेशनों से बाहर न निकलने का निर्देश दिया है. रायगढ़, गजपति, कालाहांडी, गंजम, पुरी, खुर्दा, जगतसिंहपुर, कटक, केंद्रपाड़ा, बालासोर और नुआपाड़ा के कलेक्टरों को भी पूरी तरह तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं.
ओएसडीआरएफ की टीम की गई तैनात
इसके साथ ही अधिकारियों को ओडिशा आपदा त्वरित कार्रवाई बल (ओडीआरएएफ) और अग्निशमन सेवा की टीमों को संवेदनशील इलाकों में तैनात करने का निर्देश दिया गया है. एसआरसी सिंह ने जनता को आश्वासन दिया कि सरकार स्थिति पर कड़ी नज़र रख रही है और लोगों से घबराने की ज़रूरत नहीं है.
ये भी पढ़ें: US: फिर से हुई पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की बेइज्जती, खुद डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया भर की मीडिया को बताया
ये भी पढ़ें: MiG-21: 6 दशक की सेवा के बाद मिग-21 की आखिरी उड़ान, 1965 के युद्ध से लेकर बालाकोट तक दुश्मन के उड़ाए होश