Guillain-Barre Syndrome: महाराष्ट्र में अब तक 4 मौतें-140 केस, झारखंड सरकार भी अलर्ट, जानिए- हर अपडेट

Guillain-Barre Syndrome: महाराष्ट्र में गुलियन-बैरे सिंड्रोम से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4 पहुंच गई है. वहीं 140 से अधिक केस सामने आने के बाद प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है.

Guillain-Barre Syndrome: महाराष्ट्र में गुलियन-बैरे सिंड्रोम से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4 पहुंच गई है. वहीं 140 से अधिक केस सामने आने के बाद प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
Deaths GBS Cases

गुलियन-बैरे सिंड्रोम Photograph: (X/@Innov_Medicine)

Guillain-Barre Syndrome: गुलियन-बैरे सिंड्रोम से देश के कई राज्यों में हाहाकार मचा हुआ है. महाराष्ट्र में आज यानी शुक्रवार को GB सिंड्रोम के कारण संदिग्ध मौतों की संख्या बढ़कर चार हो गई. एक अधिकारी के अनुसार, महाराष्ट्र में जीबीएस से पीड़ित केसों की संख्या बढ़कर 140 हो गई हैं. वहीं संदिग्ध मामला मिलने के बाद झारखंड सरकार भी अलर्ट मोड पर है. वहीं, तेलंगाना में भी जीबीएस का पहला मामला दर्ज किया गया है. आइए जानते हैं जीबीएस को लेकर अब तक का हर अपडेट.

Advertisment

जरूर पढ़ें: 2008 Malegaon Blast Case: कोर्ट में पेश हुईं साध्वी प्रज्ञा, बोलीं-‘कांग्रेस सरकार में ATS ने मुझे प्रताड़ित किया’

महाराष्ट्र में चार लोगों की मौतें

महाराष्ट्र में गुलियन-बैरे सिंड्रोम से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4 पहुंच गई है. वहीं 140 से अधिक केस सामने आने के बाद प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जीबीएस सिंड्रोम से निपटने के लिए हर संभव कोशिश में लगे हुए हैं. अस्पतालों में जीबीएस मरीजों से निपटने के लिए हर मुमकिन इलाज मरीजों को मुहैया कराया जा रहा है.

जरूर पढ़ें: Delhi Election 2025: राघव चड्ढा का राजिंदर नगर में भव्य रोड शो, AAP प्रत्याशी दुर्गेश पाठक के लिए मांगे वोट

झारखंड में GBS का संदिग्ध मामला

वहीं, झारखंड की राजधानी में भी जीबीएस का संदिग्ध मामला सामना आया है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग एक्टिव मोड में आ गया. यहां पांच साल की एक बच्ची में जीबीएस के लक्षण पाए गए. अभी उसका इलाज रांची के एक अस्पताल में चल रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार, बच्ची हाल ही में महाराष्ट्र से होकर आई है. यही वजह है कि संभावनाएं जताई जा रही हैं कि वो महाराष्ट्र में ही इस सिंड्रोम की चपेट में आई होगी. वहीं, प्रदेश का पहला मामला सामने आने के बाद झारखंड सरकार अलर्ट मोड में आ गई है. मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक बुलाई. 

जरूर पढ़ें: Economic Survey 2025: वर्ष 2025-26 में 6.3-6.8 फीसद के बीच रह सकती है GDP, जानिए सोने-चांदी पर क्या पूर्वानुमान?

 

telangana India News in Hindi Jharkhand national hindi news Maharasthra News Maharasthra Latest India news in Hindi guillain barre syndrome
      
Advertisment