/newsnation/media/media_files/2025/01/31/3JyyBUIVDVIP5ugAEmDh.jpg)
गुलियन-बैरे सिंड्रोम Photograph: (X/@Innov_Medicine)
Guillain-Barre Syndrome:गुलियन-बैरे सिंड्रोम से देश के कई राज्यों में हाहाकार मचा हुआ है. महाराष्ट्र में आज यानी शुक्रवार को GB सिंड्रोम के कारण संदिग्ध मौतों की संख्या बढ़कर चार हो गई. एक अधिकारी के अनुसार, महाराष्ट्र में जीबीएस से पीड़ित केसों की संख्या बढ़कर 140 हो गई हैं. वहीं संदिग्ध मामला मिलने के बाद झारखंड सरकार भी अलर्ट मोड पर है. वहीं, तेलंगाना में भी जीबीएस का पहला मामला दर्ज किया गया है. आइए जानते हैं जीबीएस को लेकर अब तक का हर अपडेट.
Number of suspected deaths due to Guillain-Barré Syndrome in Maharashtra rises to four, tally of cases reaches 140: officials
— Press Trust of India (@PTI_News) January 31, 2025
महाराष्ट्र में चार लोगों की मौतें
महाराष्ट्र में गुलियन-बैरे सिंड्रोम से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4 पहुंच गई है. वहीं 140 से अधिक केस सामने आने के बाद प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जीबीएस सिंड्रोम से निपटने के लिए हर संभव कोशिश में लगे हुए हैं. अस्पतालों में जीबीएस मरीजों से निपटने के लिए हर मुमकिन इलाज मरीजों को मुहैया कराया जा रहा है.
Guillain-Barre syndrome is a rare disorder in which your body's immune system attacks your nerves: antibody-mediated damage to Schwann cell. by Doctor Jana
— The Innovation | Medicine (@Innov_Medicine) October 21, 2022
h/t @slava__bobrov#neurotwitter#meded#MedTwitter#foamed#innomedpic.twitter.com/es93NloVXb
जरूर पढ़ें: Delhi Election 2025: राघव चड्ढा का राजिंदर नगर में भव्य रोड शो, AAP प्रत्याशी दुर्गेश पाठक के लिए मांगे वोट
झारखंड में GBS का संदिग्ध मामला
वहीं, झारखंड की राजधानी में भी जीबीएस का संदिग्ध मामला सामना आया है. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग एक्टिव मोड में आ गया. यहां पांच साल की एक बच्ची में जीबीएस के लक्षण पाए गए. अभी उसका इलाज रांची के एक अस्पताल में चल रहा है.
STORY | Jharkhand on alert mode to prevent outbreak of Guillain-Barre Syndrome
— Press Trust of India (@PTI_News) January 31, 2025
READ: https://t.co/m0M6Kvb4Mapic.twitter.com/gNsZ1oKE8i
मिली जानकारी के अनुसार, बच्ची हाल ही में महाराष्ट्र से होकर आई है. यही वजह है कि संभावनाएं जताई जा रही हैं कि वो महाराष्ट्र में ही इस सिंड्रोम की चपेट में आई होगी. वहीं, प्रदेश का पहला मामला सामने आने के बाद झारखंड सरकार अलर्ट मोड में आ गई है. मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक बुलाई.