2008 Malegaon Blast Case: कोर्ट में पेश हुईं साध्वी प्रज्ञा, बोलीं-‘कांग्रेस सरकार में ATS ने मुझे प्रताड़ित किया’

2008 Malegaon Blast Case: मीडिया से बातचीत करते हुए साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा, ‘मैं काफी बीमार थी, लेकिन अब थोड़ा आराम मिला है, तो मैं 4-5 महीने बाद यहां (कोर्ट) आई हूं.

2008 Malegaon Blast Case: मीडिया से बातचीत करते हुए साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा, ‘मैं काफी बीमार थी, लेकिन अब थोड़ा आराम मिला है, तो मैं 4-5 महीने बाद यहां (कोर्ट) आई हूं.

author-image
Ajay Bhartia
New Update
2008 Malegaon Blast Case

साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर Photograph: (X/@ANI)

2008 Malegaon Blast Case: 2008 के मालेगांव ब्लास्ट केस में आरोपी साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर आज यानी शुक्रवार को कोर्ट में पेश हुई हैं. इस दौरान पूर्व बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि चार-महीने के इलाज के बाद उनको थोड़ा आराम मिला है, इसलिए वो कोर्ट में पेश हुई हैं. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के शासन में एटीएस ने उन्हें टॉर्चर किया था. तब उनके ब्रेन में चोट आई थी, जिसके चलते अब उनको काफी दिक्कतें हो रही हैं.

Advertisment

जरूर पढ़ें: Delhi Election 2025: राघव चड्ढा का राजिंदर नगर में भव्य रोड शो, AAP प्रत्याशी दुर्गेश पाठक के लिए मांगे वोट

‘टॉर्चर की वजह से ब्रेन में सूजन’

मीडिया से बातचीत करते हुए साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा, ‘मैं काफी बीमार थी, लेकिन अब थोड़ा आराम मिला है. मैं 4-5 महीने बाद यहां आई हूं. कांग्रेस के शासन में एटीएस ने टॉर्चर किया था, उसके कारण मेरे ब्रेन में चोट आई थी. इस वजह से ब्रेन में सूजन आ गई. नतीजतन, मेरी सुनने, बोलने और देखने की क्षमता प्रभावित हुई है. 4-5 महीने के उपचार के बाद अब मैं ठीक हूं. इसलिए मैं कोर्ट में पेश हुई.

जरूर पढ़ें: Economic Survey 2025: वर्ष 2025-26 में 6.3-6.8 फीसद के बीच रह सकती है GDP, जानिए सोने-चांदी पर क्या पूर्वानुमान?

यहां सुनें- साध्वी प्रज्ञा का बयान

जरूर पढ़ें: Delhi Election 2025: द्वारका रैली में पीएम मोदी की हुंकार, ‘दिल्लीवालों ने ठाना है, भाजपा सरकार बनाना है’

आप पर जिन लोगों ने अत्याचार किया, उन पर कार्रवाई होनी चाहिए? इस सवाल के जवाब में साध्वी प्रज्ञा सिंह ने कहा, ‘मैं एक संन्यासी हूं, अगर उन्होंने मुझे किसी निजी कारण से प्रताड़ित किया होता, तो मैं उन्हें माफ कर देती. लेकिन उन्होंने देशद्रोह किया. वे गैरकानूनी कामों में लिप्त रहे और देश को नुकसान पहुंचाया. उन्होंने भारत को 'भगवा आतंकवाद' का देश घोषित करने का वैश्विक प्रयास किया.’ उन्होंने आगे कहा कि वे देश को बदनाम करने के लिए कांग्रेस ने जो काम किया है, वो कतई स्वीकार नहीं है.

जरूर पढ़ें: Budget 2025 पर टिकीं देशवासियों की नजरें, जानिए- क्या सस्ता और क्या हो सकता है महंगा?

mumbai news India News in Hindi Mumbai News In Hindi Sadhvi Pragya Singh Thakur Mumbai news today Mumbai news latest national hindi news malegaon blast case Sadhvi Pragya singh Thakur News Latest India news in Hindi
      
Advertisment