/newsnation/media/media_files/2025/12/09/goa-nightclub-owner-saurabh-luthra-2025-12-09-13-30-24.jpg)
कौन हैं सौरभ और गौरव लूथरा Photograph: (Social Media)
Who is Saurabh and Gaurav Luthra: उत्तरी गोवा के एक नाइट क्लब में 7 दिसंबर की रात लगी आग में 25 लोगों की मौत हो गई. हादसे में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जो अभी भी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहे हैं. गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने नाइट क्लब की इस घटना के मजिस्ट्रेट से जांच के आदेश दिए हैं. गोवा के जिस नाइट क्लब में आग लगी उसका नाम- बर्च बाय रोमियो लेन नाइट क्लब है.
इस नाइट क्लब के दो भाई मालिक हैं जिनका नाम सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा हैं. इस मामले में दोनों मालिकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इस बीच खबर है कि नाइट क्लब के दोनों मालिक देश छोड़कर भाग गए हैं. बताया जा रहा है कि घटना के बाद से ही सौरव और गौरव लूथरा थाईलैंड के फुकेट चले गए हैं. दोनों को वापस लाने के लिए गोवा पुलिस ने इंटरपोल से मदद मांगी है.
जानें कौन हैं 25 मौतों के गुनहगार सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा?
उत्तरी गोवा के बर्च बाय रोमियो लेन नाइट क्लब के मालिक सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा भाई हैं. सौरभ लूथरा की लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक वह उस नाइट क्लब का चेयरमैन है. इसके साथ ही गोल्ड मेडलिस्ट इंजीनियर सौरभ ‘रोमियो लेन’ बेवसाइट का मालिक भी है. उसने इंजीनियरिंग छोड़ हॉस्पिटैलिटी के क्षेत्र में अपना कारोबार शुरू किया. उसके बाद उसने 2016 में रोमियो लेन की शुरुआत की.
कंपनी की बेवसाइट के मिली जानकारी के मुताबिक, वर्तमान में देश के 22 शहरों और 4 देशों में रोमियो लेन के कई रेस्टोरेंट, बार और रिसार्ट संचालित हो रहे हैं. अपने कारोबार के विस्तार के चलते सौरभ लथूरा कई सम्मानों से सम्मानित हो चुका है. सौरभ को टाइम्स हॉस्पिटैलिटी आइकॉन्स 2023 ने रेस्टोरेंट कारोबारी के रूप में सम्मानित किया था.
कितनी संपत्ति का मालिक है सौरव लूथरा?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सौरभ लूथरा की कंपनी की नेटवर्थ 200-300 करोड़ रुपये बताई गई है. यही नहीं उसकी पर्सनल नेटवर्थ 150-250 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इंटरनेशनल बिजनेस मैगजीन फोर्ब्स इंडिया ने हाल ही में सौरभ लथूरा की प्रोफाइल छापी थी. जिसमें उसे भारत में डाइनिंग और नाइटलाइफ कल्चर में क्रांतिकारी बदलाव लाने वाला बताया गया था. जिसे सौरभ लथूरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से भी शेयर किया था.
ये भी पढ़ें: गोवा नाइट क्लब हादसे को लेकर बड़ा अपडेट, 4 मैनेजर गिरफ्तार; CM ने बताई वजह
अवैध रूप से बनाया गया था नाइट क्लब
शुरुआती जांच में पता चला है कि बर्च बाय रोमियो लेन नाइट क्लब को पूरी तरह से नियमों से खिलवाड़ कर बनाया गया था. इस नाइट क्लब को जिस लाइसेंस के आधार पर संचालित किया जा रहा था वह वह सही प्रक्रिया के बिना मंजूर किया गया था. जिसमें फायर सेफ्टी की व्यवस्था भी अधूरी थीं. जब नाइट क्लब में आग लगी तो धुआं नीचे जमा हो गया, जिससे लोग बाहर नहीं निकल पाए. सौरभ और गौरव लूथरा दिल्ली के रहने वाले हैं. सौरभ की उम्र 40 तो गौरव की उम्र 44 साल बताई गई है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us