/newsnation/media/media_files/2025/12/07/goa-tragedy-update-2025-12-07-21-45-24.jpg)
Goa tragedy update
Goa Nightclub Tragedy: गोवा की राजधानी पणजी में स्थित बिर्च बाय रोमियो लेन नाइट क्लब में लगी भीषण आग ने पूरे देश को हिला दिया है. शनिवार रात करीब 11:45 बजे हुए इस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई, जिनमें अधिकांश की जान दम घुटने से गई. शुरुआती जांच में सामने आया है कि आग की चिंगारी क्लब में इस्तेमाल किए जा रहे इलेक्ट्रिक पटाखों से उठी, जिसके बाद आग तेजी से फैलती चली गई.
सीएम ने किए खुलासे
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए बताया कि पुलिस ने क्लब के चार कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है. चारों की पहचान चीफ जनरल मैनेजर राजीव मोदक, जनरल मैनेजर विवेक सिंह, बार मैनेजर राजीव सिंघानिया और गेट मैनेजर रियांशु ठाकुर के रूप में हुई है. इन पर गंभीर लापरवाही तथा सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है. वहीं, क्लब के मालिक सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा के खिलाफ भी FIR दर्ज कर ली गई है और जल्द गिरफ्तारी की बात कही गई है.
त्वरित कार्रवाई के दिए निर्देश
सीएम सावंत ने यह भी स्पष्ट किया कि जिन सरकारी अधिकारियों ने नियमों की अनदेखी करते हुए क्लब को संचालन की अनुमति दी, उनके खिलाफ उसी दिन निलंबन की कार्रवाई की जाएगी. मुख्य सचिव डॉ. वी. कैंडावेलू और डीजीपी को दोषी अधिकारियों की पहचान कर त्वरित कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं.
राज्य सरकार ने हादसे की विस्तृत जांच के लिए एक विशेष कमेटी गठित की है, जिसमें साउथ गोवा कलेक्टर, फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज के डिप्टी डायरेक्टर और फोरेंसिक लैब के डायरेक्टर शामिल हैं. यह कमेटी एक सप्ताह में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी.
जारी की कड़ी सुरक्षा एडवाइजरी
घटना के बाद सरकार ने कहा है कि भविष्य में ऐसी त्रासदी दोबारा न हो, इसके लिए सभी नाइट क्लबों और भीड़भाड़ वाली जगहों के लिए कड़ी सुरक्षा एडवाइजरी जारी की जाएगी. बिना अनुमति वाले क्लबों का विशेष ऑडिट भी कराया जाएगा.
मृतकों के परिजनों को 5 लाख का मुआवजा
मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के लिए 5 लाख रुपए और घायलों के लिए 50 हजार रुपए मुआवजे का ऐलान किया है. सरकार मृतकों के पार्थिव शरीर को उनके घरों तक पहुंचाने की पूरी जिम्मेदारी भी उठाएगी. यह हादसा न केवल प्रशासन की लापरवाही को उजागर करता है, बल्कि सुरक्षा के प्रति गंभीरता की आवश्यकता को भी सामने लाता है.
यह भी पढ़ें: तुर्की: बस दुर्घटना में सात लोगों की मौत, 11 घायल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us