Goa Nightclub Fire: पहली बार घूमने गया था दिल्ली का ये परिवार, महिला के सामने पति और तीन बहनों की गई जान, अब तक सदमे में परिजन

Description:- Goa Nightclub Fire: गोवा के अरपोरा स्थित ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइटक्लब में सिलेंडर ब्लास्ट से लगी आग में 25 लोगों की मौत हुई. इसमें दिल्ली के एक ही परिवार के चार लोगों की भी जान गई, जिससे इलाके में शोक फैल गया.

Description:- Goa Nightclub Fire: गोवा के अरपोरा स्थित ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइटक्लब में सिलेंडर ब्लास्ट से लगी आग में 25 लोगों की मौत हुई. इसमें दिल्ली के एक ही परिवार के चार लोगों की भी जान गई, जिससे इलाके में शोक फैल गया.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Goa-nightclub-delhi-family

Goa Nightclub Fire: 7 दिसंबर की रात गोवा के ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइटक्लब में हुई भीषण आग ने कई परिवारों को तबाह कर दिया. उत्तर गोवा के अरपोरा इलाके में तड़के लगभग 3 बजे सिलेंडर ब्लास्ट के बाद लगी आग में कुल 25 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 20 क्लब स्टाफ और दिल्ली-गाजियाबाद के एक ही परिवार की 3 महिलाओं सहित चार लोग शामिल थे. यह हादसा इसलिए और भी दुखद है क्योंकि यह परिवार पहली बार गोवा घूमने गया था.

Advertisment

महिला के पति और 3 बहनों की मौत

आपको बता दें कि इस घटना में भंवना जोशी अकेली बचीं, जबकि उनके पति विनोद कुमार और उनकी तीन बहनें अनीता, कमला और सरोज की मौत हो गई. हादसे में अनीता और कमला के शव की पहचान की जा चुकी है, लेकिन सरोज और विनोद के शव बुरी तरह जल चुके थे, जिससे पहचान मुश्किल हो गई. परिवार के छोटे बच्चों की हालत बेहद खराब है और सभी गहरे सदमे में हैं. मृतकों की बुजुर्ग मां को अभी इस घटना की जानकारी नहीं दी गई है, क्योंकि उनकी तबीयत पहले से ही नाजुक है.

घटना कैसे हुई?

मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे की रात सभी लोग नाइट क्लब में खाना खाने गए थे. खाने के बाद जैसे ही सभी बाहर निकल रहे थे, सिलेंडर फट गया और आग तेजी से फैलने लगी. धुआं और भगदड़ के कारण लोग दरवाजे तक नहीं पहुंच पाए क्योंकि सही इमरजेंसी एग्जिट मौजूद नहीं था. इसी दौरान एक बहन अंदर फंस गई, उसे बचाने के लिए बाकी दो बहनें और उनके जीजा विनोद फिर से अंदर दौड़े. कुछ ही मिनटों में आग इतनी भयंकर हो गई कि चारों बाहर नहीं आ सके, जबकि भंवना किसी तरह बाहर निकल आईं.

क्लब के बाहर खड़ी भंवना घंटों तक रोती हुई अपने पति का इंतजार करती रहीं, लेकिन जब आग बुझने के बाद शव निकाले गए और उन्होंने विनोद और बहनों को मृत देखा, तो वे बेहोश हो गईं.

शोक में डूबा परिवार

स्थानीय पार्षद नीता बिष्ट के अनुसार, पूरा क्षेत्र शोक में डूबा हुआ है और लोग परिवार की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद शव दिल्ली भेजे जाएंगे और आग के कारणों की विस्तृत जांच चल रही है.

यह हादसा सुरक्षा व्यवस्था की गंभीर लापरवाही और भीड़भाड़ वाली जगहों में इमरजेंसी एग्जिट की अनिवार्यता की महत्ता को फिर से सामने लाता है. परिवार के लिए यह यात्रा हमेशा दर्द का प्रतीक बनकर रह जाएगी.

यह भी पढ़ें- Goa Nightclub Fire: 25 मौतों के बाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 4 गिरफ्तार, मालिकों पर FIR...जानिए अब तक क्या-क्या एक्शन लिया गया?

Goa News Goa Nightclub Fire
Advertisment