Goa Nightclub Fire: जानें कौन है गोवा के नाइट क्लब की बेली डांसर क्रिस्टीना? जिसके कार्यक्रम के दौरान लगी थी भीषण आग

Goa Nightclub Fire: गोवा नाइट क्लब मामले में अब तक पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इस बीच नाइट क्लब की डांसर की खूब चर्चा होने लगी है. हर कोई उसके बारे में जानने की कोशिश कर रहा है. तो चलिए हम आपको बताते हैं उस बेली डांसर के बारे में.

Goa Nightclub Fire: गोवा नाइट क्लब मामले में अब तक पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इस बीच नाइट क्लब की डांसर की खूब चर्चा होने लगी है. हर कोई उसके बारे में जानने की कोशिश कर रहा है. तो चलिए हम आपको बताते हैं उस बेली डांसर के बारे में.

author-image
Suhel Khan
New Update
Goa Nightclub belly dancer Kristina

कौन है गोवा के नाइट क्लब की बेली डांसर क्रिस्टीना? Photograph: (Social Media)

Goa Nightclub Fire: उत्तर गोवा के रोमियो लेन नाइट क्लब में रविवार रात को उस वक्त भीषण आग चल गई. जब नाइट क्लब में लोग एक बेली डांसर के शो को देख रहे थे. जिस वक्त नाइट क्लब में आग लगी तब एक विदेशी बेली डांसर वहां पर्फॉर्मेंस दे रही थी. तभी नाइट क्लब में आग लग गई. जिसमें 25 लोगों की जान चली गई. अब लोग उस बेली डांसर के बारे में जानना चाह रहे हैं जो उस अग्निकांड के दौरान वहां डांस कर रही थी. चलिए जानते हैं उस बेली डांसर के बारे में. रोमियो लेन क्लब अग्निकांड के दौरान क्रिस्टिना नाम की एक बेली डांसर डांस कर रही थी. क्रिस्टीना कजाकिस्तान की रहने वाली है.

Advertisment

7 दिसंबर की रात लगी थी नाइट क्लब में आग

उत्तरी गोवा के ‘बर्च बाय रोमियो लेन्स’ नाइट क्लब में 7 दिसंबर की रात डांस करने वाली बेली डांसर क्रिस्टीना है. वह कजाखिस्तान की प्रोफेशनल बेली डांसर है. जो एक बच्चे की मां है. नाइट क्लब में जब आग लगी तब डांस फ्लोर पर क्रिस्टीना थिरक रही थी. क्रिस्टीना दुनियाभर में परफॉर्म करती है. गोवा में वह 'बर्च बाय रोमियो लेन्स' क्लब में अपनी दूसरी परफॉर्मेंस दे रही थी, तभी रात करीब साढ़े ग्यारह बजे अचानक छत से आग की लपटें और धुआं निकलने लगा. ये देखकर वहां मौजूद लोग चीखने चिल्लाने लगे.

बेली डांसर की जांच में जुटी गोवा पुलिस

अब गोवा पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि क्या बर्च बाय रोमियो लेन नाइट क्लब में डांस करने वाली बेली डांसर क्रिस्टीना ने भारत में काम करने की कानूनी इजाजत ली थी या नहीं. घटना के बाद से क्रिस्टीना वर्क परमिट तोड़ने को लेकर जांच एजेंसियों के रडार पर आ गई है. जांच से जुड़े एक सीनियर पुलिस अधिकारी के मुताबिक, क्रिस्टीना को लेकर इस बात की जांच की जा रही है कि उसके पास भारत में प्रोफेशनली परफॉर्म करने के लिए जरूरी बिजनेस वीजा था या नहीं.

कौन हैं बेली डांसर क्रिस्टीना?

बता दें कि प्रोफेशनल डांसर क्रिस्टीना का इंस्टाग्राम पर क्रिस्टीना शेख के नाम से एक पेज है. जिसपर उसके 2,72,000 फॉलोअर्स हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें देखा जा सकता है कि जब क्रिस्टीना डांस फ्लोर पर अपना पर्फॉर्मेंस दे रही थी तभी नाइट क्लब की छत से चिंगारी निकलने लगी. धीरे-धीरे ये और तेज होती जा रही थी. ये देखकर क्रिस्टीना और बैंड के सदस्य घबराकर भागने लगे. देखते ही देखते नाइट क्लब में भगदड़ मच गई. क्रिस्टीना के इंस्टाग्राम प्रोफ़ाइल पर मौजूद वीडियो से पता चलता है कि वह नाइट क्लब में रेगुलर परफ़ॉर्म कर रही थी, जिससे उनके भारत में रहने के तरीके और कितने समय तक रहने पर सवाल उठने लगे हैं.

ये भी पढ़ें: कौन हैं सौरभ और गौरव लूथरा, जिनके गोवा स्थित नाइट क्लब में चली गई 25 लोगों की जान, कैसे बनाई करोड़ों की संपत्ति

कैसे बची क्रिस्टीना की जान?

ऐसे में लोग ये भी सवाल कर रहे हैं कि भीषण आग लगने के बावजूद क्रिस्टीना की जान कैसे बच गई. दरअसल, जैसे ही नाइट क्लब में आग लगी क्रिस्टीनी ग्रीन रूम यानी चेंजिंग रूम की तरफ भागी लेकिन एक इंडियन क्रू मेंबर ने उसे रोक लिया. वह कहती है कि जहां वो जा रही है वह जगह पहले ही जल चुकी है. जिससे क्रिस्टीना उस दिशा में नहीं गई और उसकी जान बच गई.

ये भी पढ़ें: Goa Nightclub Fire: लूथरा बंधुओं पर लगी हैं ये धाराएं, सजा में उम्रकैद तक का प्रावधान; कोर्ट में लगाई ये गुहार

Goa Nightclub Fire
Advertisment