/newsnation/media/media_files/2024/12/26/p1KsjZnBqOGsxNu4Go5a.jpg)
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन Photograph: (Social Media)
Former PM Manmohan Singh Passes Away: देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन हो गया. उन्होंने 92 साल में आखिरी सांस ली. आज यानी गुरुवार देर रात मनमोहन की अचानक से तबीयत खराब होने चलते उनको दिल्ली के एम्स अस्पताल में एडमिट कराया था. कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा और कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद के निधन की पुष्टि की. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन से देश में शोक की लहर दौड़ गई है.
जरूर पढ़ें: Bangladesh से भारत में बढ़ रहा खतरा! तो क्या LoC पर नाकाम पाकिस्तान कर रहा बांग्लादेश बॉर्डर का इस्तेमाल?
'आपको हमेशा याद किया जाएगा'
रॉबर्ट वाड्रा ने सोशल मीडिया में लिखा, 'पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के निधन के बारे में जानकर मुझे गहरा दुख हुआ. उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. हमारे राष्ट्र के प्रति आपकी सेवा के लिए धन्यवाद. देश में आपके द्वारा लाई गई आर्थिक क्रांति और प्रगितशील बदलावों के लिए आपको हमेशा याद किया जाएगा.'
'पूर्व पीएम के निधन से दुख हुआ'
वहीं, कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन होने की पुष्टि की. सलमान खुर्शीद ने एक्स पर पोस्ट किया, 'भारत के पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन से बहुत दुःख हुआ. राष्ट्र के प्रति उनके योगदान और सार्वजनिक सेवा के प्रति उनके समर्पण को हमेशा याद रखा जाएगा. उनके परिवार और प्रियजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं.'
Deeply saddened by the passing of Dr. Manmohan Singh, former Prime Minister of India. His contributions to the nation and his dedication to public service will always be remembered. My heartfelt condolences to his family and loved ones. 🙏 pic.twitter.com/0OmVanuiNa
— Salman Khurshid (@salman7khurshid) December 26, 2024
निधन की AIIMS ने की पुष्टि
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन की दिल्ली एम्स ने भी पुष्टि कर दी है. उनके निधन पर सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे समेत तमाम कांग्रेस नेता एम्स अस्पताल पहुंच गए हैं. साथ ही कांग्रेस ने अपने कल यानी शुक्रवार के सभी कार्यक्रमों को कैंसल कर दिया.
पीएम मोदी ने भी जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर शोक जताया है. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, 'भारत अपने सबसे प्रतिष्ठित नेताओं में से एक डॉक्टर मनमोहन सिंह जी के निधन पर शोक मना रहा है.'
India mourns the loss of one of its most distinguished leaders, Dr. Manmohan Singh Ji. Rising from humble origins, he rose to become a respected economist. He served in various government positions as well, including as Finance Minister, leaving a strong imprint on our economic… pic.twitter.com/clW00Yv6oP
— Narendra Modi (@narendramodi) December 26, 2024
पीएम मोदी ने मनमोहन सिंह को लेकर आगे लिखा, 'साधारण पृष्ठभूमि से उठकर वे एक प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री बने. उन्होंने वित्त मंत्री सहित विभिन्न सरकारी पदों पर कार्य किया और वर्षों तक हमारी आर्थिक नीति पर अपनी गहरी छाप छोड़ी. संसद में उनके हस्तक्षेप भी बहुत ही व्यावहारिक थे. हमारे प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने लोगों के जीवन को बेहतर बनाने के लिए व्यापक प्रयास किए.'
जरूर पढ़ें:Delhi में अब 400 यूनिट फ्री किए जाने की तैयारी, जानिए- 'आप' सरकार की बिजली स्कीम कितनी रही असरदार?