/newsnation/media/media_files/2025/11/08/patanjali-1-2025-11-08-21-29-34.jpg)
खेल न केवल शरीर को मजबूत बनाते हैं बल्कि मन और चरित्र को भी सशक्त करते हैं. विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में खेलों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जाती है. इन्हीं उद्देश्यों को ध्यान में रखते हुए भारतीय शिक्षा बोर्ड से एफिलिएटेड विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए ‘बोर्ड’ द्वारा देशभर में पहली बार प्रथम राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया जा रहा है.
आपको बता दें कि यह प्रतियोगिता देश के विभिन्न राज्यों के प्रतिष्ठित विद्यालयों में आयोजित होगी, जिसमें देशभर के विद्यार्थी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे. इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में खेल भावना, अनुशासन, टीमवर्क और आत्मविश्वास का विकास करना है. इसका शुभारंभ कल (9 नवंबर) से होगा.
हरिद्वार से होगी शुरुआत
इस प्रतियोगिता का शुभारंभ उत्तराखंड के पवित्र शहर हरिद्वार से होगा. 9-10 नवंबर को पतंजलि गुरुकुलम विद्यालय में रेसलिंग, जूडो और मलखम प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी. इसी दौरान पतंजलि आचार्यकुलम विद्यालय में बास्केटबॉल, हैंडबॉल और कबड्डी की प्रतियोगिताएं होंगी.
आगरा और लखनऊ में दिखेगा जोश
इसके बाद 13-14 नवंबर को जी.एस.एस. इंटर कॉलेज, आगरा (उत्तर प्रदेश) में वॉलीबॉल प्रतियोगिता होगी. वहीं 17-18 नवंबर को लालबाग इसाबेला थोबर्न स्कूल, लखनऊ में एथलेटिक्स और बैडमिंटन के रोमांचक मुकाबले आयोजित किए जाएंगे.
जयपुर में होगा समापन समारोह
बताते चलें कि खेल प्रतियोगिता का समापन 21-22 नवंबर को अमेरिकन इंटरनेशनल स्कूल, जयपुर (राजस्थान) में योग और खो-खो प्रतियोगिता के साथ किया जाएगा. इस अवसर पर देशभर के खिलाड़ी और विद्यार्थी एक मंच पर एकजुट होकर खेल भावना का परिचय देंगे.
आयोजकों ने सभी अभिभावकों, विद्यार्थियों और खेल प्रेमियों से अपील की है कि वे सपरिवार उपस्थित होकर युवा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें और इस महोत्सव को सफल बनाएं. यह आयोजन निश्चित रूप से विद्यार्थियों के शारीरिक, मानसिक और नैतिक विकास में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.
यह भी पढ़ें- Parliament Winter Session: कब शुरू होगा संसद का शीतकालीन सत्र? सामने आ गई तारीख
यह भी पढ़ें- Operation Pimple: क्या है ऑपरेशन पिंपल? जिसके तहत कुपवाड़ा में दो आतंकी हुए ढेर
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us