/newsnation/media/media_files/2025/07/22/apache-fighter-helicopter-2025-07-22-12-38-39.jpg)
अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर Photograph: (Indian Army)
Apache Attack Helicopter: भारतीय सेना की ताकत में और इजाफा होने जा रहा है. जिससे पाकिस्तान ही नहीं चीन की भी मुश्किलें बढ़ जाएंगी. दरअसल, मंगलवार को अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर का पहला बैच हिंडन एयरबेस पर पहुंचा. पहले बैच में तीन अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर अमेरिका से भारत पहुंचे हैं. इन हेलीकॉप्टरों को भारतीय सेना की एविएशन कोर नागपुर में तैनात किया जाएगा. जिसके लिए जोधपुर के नागतलाव में अपाचे की स्क्वॉड्रन को तैयार कर लिया गया है. साथ ही पायलट और ग्राउंड स्टाफ को ट्रेनिंग दी जा चुकी है.
6 हेलीकॉप्टर की हुई थी डील, अभी भारत पहुंचे हैं तीन हेलीकॉप्टर
बता दें कि इस हेलीकॉप्टर का भारतीय सेना को लंबे समय से इंतजार था. इस हेलीकॉप्टर की डिलीवरी पिछले साल जून में होनी थी, लेकिन कोविड महामारी जैसी की परेशानियों के चलते इसे भारत लाने में एक साल की देरी हो गई. भारत सरकार ने 6 Apache AH-64E अटैक हेलीकॉप्टर की डील फरवरी 2020 में की थी. ये डील 60 करोड़ डॉलर यानी करीब करीब 5200 करोड़ रुपये में हुई थी. इस डील के तहत अभी तीन हेलीकॉप्टर भारत पहुंचे हैं. जल्द ही तीन और हेलीकॉप्टर की भारत को डिलीवरी की जाएगी.
जानें क्या है इस हेलीकॉप्टर की खासियत
अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर को फ्लाइंग तोप कहा जाता है. जो काफी भारी भरकम है. ये हेलीकॉप्टर आसमान से दुश्मन पर गोलों की बारिश करने में सक्षम है. इन हेलीकॉप्टरों को राजस्थान में भारत-पाकिस्तान सीमा पर तैनात किया जाएगा. जो जोधपुर में 451 आर्मी एविएशन स्क्वाड्रन का हिस्सा बनेंगे. बता दें कि अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर को दुनिया के सबसे उन्नत अटैक हेलीकॉप्टर माना जाता है. जिसमें घातक मारक क्षमता और अत्याधुनिक तकनीक का प्रयोग किया गया है.
अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर 30 MM चेन गन के साथ-साथ लेजर, रडार-निर्देशित हेलफायर मिसाइलों और रॉकेट पॉड्स से लैस हैं. जो इस हेलीकॉप्टर की मारक क्षमता को बढ़ा देते हैं. जिससे ये एक साथ कई लक्ष्यों को निशाना बना सकता है. इस हेलीकॉप्टर में लॉन्गबो रडार रोटर के ऊपर लगाया गया है. जो इसे रात के ऑपरेशन के लिए नाइट विजन सिस्टम के साथ खराब मौसम में भी सटीक निशाना लगाने की क्षमता प्रदान करता है.
इस हेलीकॉप्टर में दो जनरल इलैक्ट्रिक टी700 टर्बोशैफ्ट इंजन लगाए गए हैं. जिसमें आगे की तरफ एक सेंसर लगाया गया है. जिससे यह रात के अंधेरे में भी आसानी से उड़ान भर सकता है. इस हेलीकॉप्टर की रफ्तार 365 किमी प्रति घंटा है. बता दें कि इन हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल अमेरिका खुद कर चुका है. अमेरिका ने अपाचे अटैक हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल पनामा के साथ-साथ अफगानिस्तान और इराक में किया है.
ये भी पढ़ें: Kanwar Yatra: कांवड़ियों के चलते दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, घर से निकलने से पहले जरूर देख लें