Kanwar Yatra: कांवड़ियों के चलते दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, घर से निकलने से पहले जरूर देख लें

सावन के महीने में बड़ी संख्या में कांवड़ियए जल भरने के लिए निकलते हैं. ऐसे में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कांवड़ियों को देखते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है.

सावन के महीने में बड़ी संख्या में कांवड़ियए जल भरने के लिए निकलते हैं. ऐसे में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कांवड़ियों को देखते हुए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Delhi Police Traffic Advisory Kanwar Yatra Update

Kanwar Yatra: दिल्ली में कांवड़ यात्रा अपने अंतिम चरण में पहुंच गई है.  मंगलवार को भारी संख्या में कांवड़िए और डाक कांवड़ यात्री युधिष्ठिर सेतु, बुलेवार्ड रोड और यमुना बाजार स्थित हनुमान मंदिर पर जुटेंगे. ऐसे में उत्तर दिल्ली के कई इलाकों में भारी ट्रैफिक जाम की आशंका है. लोगों को असुविधा न हो इसक लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से दिशानिर्देश जारी किए गए हैं. आप भी घर से निकलने से पहले एक बार जरूर ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी को देख लें. ताकि आपको किसी तरह की असुविधा न हो. 

दिल्ली पुलिस की खास व्यवस्था

Advertisment

इस स्थिति से निपटने और तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने विशेष एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कई मार्गों पर वाणिज्यिक और भारी वाहनों की आवाजाही पर अस्थायी प्रतिबंध लगाया गया है. 

इन सड़कों पर रहेगा ट्रैफिक प्रतिबंध

दिल्ली पुलिस की एडवाइजरी के अनुसार, सुबह 9 बजे से आधी रात तक ट्रैफिक प्रतिबंध लागू रहेंगे.  कुछ प्रमुख मार्गों पर आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी. इनमें- 

- युधिष्ठिर सेतु: तीस हजारी से शाहदरा तक बसों और वाणिज्यिक वाहनों की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगी.

- बुलेवार्ड रोड: आईएसबीटी कश्मीरी गेट से तीस हजारी की ओर वाणिज्यिक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा.

- लोथियन रोड: जीपीओ चौक से आईएसबीटी कश्मीरी गेट तक वाणिज्यिक वाहनों को अनुमति नहीं होगी. 

इन रास्तों को किया गया डायवर्ट 

ट्रैफिक के सुचारू संचालन के लिए कुछ प्रमुख डायवर्जन पॉइंट तय किए गए हैं, जहां से वाहनों को वैकल्पिक मार्गों की ओर मोड़ा जाएगा:

- बुलेवार्ड रोड: कश्मीरी गेट मेट्रो गेट नंबर-5 (युधिष्ठिर सेतु के नीचे)

- रिंग रोड: आईएसबीटी कश्मीरी गेट का आउट गेट

- जीपीओ चौक: यहां से भी डायवर्जन लागू रहेगा

कमर्शियल व्हीकल्स के लिए वैकल्पिक मार्ग

दिल्ली पुलिस ने प्रतिबंधित क्षेत्रों में फंसे वाणिज्यिक वाहनों के लिए वैकल्पिक रास्तों की व्यवस्था की है ताकि यातायात जाम को कम किया जा सके:

हनुमान मंदिर से तीस हजारी की ओर जाने वाले वाहनों के लिए ISBT कश्मीरी गेट आउट गेट से मोड़ दिया जाएगा. वहीं यमुना मार्ग - राज निवास मार्ग - राजपुर रोड - डॉ. कर्णवाल रोड - बारात खाना चौक से डायवर्ट होकर यात्रा जारी रख सकेंगे.
इसके अलावा तीस हजारी से युधिष्ठिर सेतु पहुंचने वाले वाहन को कश्मीरी गेट मेट्रो गेट नंबर 5 से मोड़ा जाएगा.  रिंग रोड से मठ के पास यू-टर्न लेकर हनुमान मंदिर, आउटर रिंग रोड , अक्षरधाम मंदिर, NH-24 के जरिए आगे बढ़ सकेंगे. 

क्या है यातायात पुलिस की अपील

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे प्रभावित मार्गों से बचें, अपनी यात्रा पूर्व योजना के अनुसार करें,  ट्रैफिक पुलिस के निर्देशों का पालन करें इसके साथ ही धार्मिक यात्रियों के प्रति संवेदनशीलता और धैर्य बनाए रखें. 

बता दें कि कांवड़ यात्रा एक धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन है, जिसमें लाखों श्रद्धालु हिस्सा लेते हैं. ऐसे आयोजनों के दौरान ट्रैफिक में असुविधा से बचने के लिए जनता का सहयोग बेहद जरूरी है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी का पालन करके न केवल आप अपनी यात्रा को सहज बना सकते हैं, बल्कि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा में भी सहयोग कर सकते हैं. 

यह भी पढ़ें - इन किसानों के खातों में हर महीने 3000 रुपए डालती है सरकार, ये है आवेदन करने का तरीका

utility news in hindi Latest Utility News Utility News Kanwar Yatra News in hindi Kanwar Yatra News Kanwar Yatra Delhi Traffic Advisory
Advertisment