/newsnation/media/media_files/2025/01/21/c8eKQJHOiO6sngZ1lUqp.jpg)
कर्तव्य पथ पर लड़ाकू विमानों ने की फ्लाईपास्ट रिहर्सल Photograph: (ANI)
Republic Day 2025: भारत इस साल अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इसके लिए दिल्ली में तैयारियां जोरों पर हैं. गणतंत्र दिवस समारोह से पहले फ्लाइंग पास्ट की रिहर्सल भी देखने को मिल रही है. मंगलवार को दिल्ली में कर्तव्य पथ पर आसमान लड़ाकू विमानों की तेज आवाज से गूंज उठा. इस दौरान कर्तव्य पथ के ऊपर आसमान में भारतीय वायु सेना के की लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर ने करतब दिखाए.
इन विमानों की दिखी ताकत
इस दौरान कर्तव्य पथ के ऊपर आसमान में फ्लाईपास्ट रिहर्सल के दौरान Su-30MKI विमान की शानदार कलाबाजी देखने को मिली. इस दौरान पायटल ने करतब और फॉर्मेशन का प्रदर्शन किया गया, जो गणतंत्र दिवस परेड का मुख्य आकर्षण का केंद्र होंगे. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के मुताबिक, भारतीय वायु सेना के 47 विमान गणतंत्र दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे. विमान फ्लाईपास्ट का हिस्सा होगा, जिसे समारोह के अंत के दौरान प्रदर्शित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: मुफ्त शिक्षा से लेकर SC छात्रों को हर महीने 1000 रुपये देने तक, BJP ने दिल्ली के लिए जारी किया संकल्प पत्र का पार्ट-2
#WATCH | Delhi: Flying Past rehearsal is underway at Kartavya Path ahead of the 76th Republic Day pic.twitter.com/t0n4vw7KNS
— ANI (@ANI) January 21, 2025
राष्ट्रगान के बाद शुरू होगा फ्लाईपास्ट
गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रगान के बाद फ्लाईपास्ट की शुरुआत होगी. इसके साथ ही भारतीय संविधान के 75वें वर्ष का आधिकारिक लोगो जारी किया जाएगा. इससे पहले विभिन्न राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और केंद्र सरकार के मंत्रालयों की 31 झांकियों की परेड होगी, जो "स्वर्णिम भारत: विरासत और विकास" विषय पर आधारित होगी.
ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शॉन करन को दिया अपनी जान बचाने का इनाम, संभालेंगे ये बड़ी जिम्मेदारी
#WATCH | Delhi: Su-30MKI aircraft displays stunts during the Flying Past rehearsal underway at Kartavya Path ahead of the 76th Republic Day. pic.twitter.com/GsLj6kCEer
— ANI (@ANI) January 21, 2025
ये रहेंगे आकर्षण का केंद्र
गणतंत्र दिवस परेड 2025 भारत की सांस्कृतिक विविधता और सैन्य शक्ति का एक शानदार उत्सव होगा. जिसमें भारतीय संविधान के लागू होने के 75 साल और जनभागीदारी पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. इस वर्ष की परेड में मुख्य अतिथि के रूप में इंडोनेशियाई राष्ट्रपति प्रबोवो सुबिआंतो भारत आ रहे हैं. रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने बताया कि, "इंडोनेशिया से 160 सदस्यीय मार्चिंग दस्ता और 190 सदस्यीय बैंड दस्ता, भारतीय सशस्त्र बलों की टुकड़ियों के साथ, नई दिल्ली में कार्तव्य पथ पर परेड में भाग लेंगे."
ये भी पढ़ें: कौन था खूंखार नक्सली जयराम उर्फ चलपति, सिर पर था एक करोड़ का इनाम