ED Action: ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ दर्ज की चार्जशीट, 58 करोड़ की अवैध कमाई का आरोप

ED Action: ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ चार्जशीट दायर कर ली है. ईडी ने दावा किया है कि जमीन के सौदे से 58 करोड़ रुपये की अवैध कमाई की गई है. पढ़ें पूरी खबर…

ED Action: ईडी ने रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ चार्जशीट दायर कर ली है. ईडी ने दावा किया है कि जमीन के सौदे से 58 करोड़ रुपये की अवैध कमाई की गई है. पढ़ें पूरी खबर…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
एडिट
New Update
Robert Vadra

Robert Vadra (ANI)

ED Action: ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने कांग्रेस महासचिव और सांसद प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा के खिलाफ चार्जशीट दायर की है. एजेंसी ने दावा किया है कि वाड्रा ने गुरुग्राम में जमीन के सौदे से 58 करोड़ रुपये की अवैध कमाई की है. ईडी का कहना है कि वाड्रा ने गुरुग्राम में 3.5 एकड़ जमीन रिश्वत के रूप में ली थी. उन्होंने 7.5 करोड़ रुपये का भुगतान किया था. बाद में ये जमीन डीएलएफ को 58 करोड़ रुपये में बेच दिया था. 

Advertisment

रॉबर्ट वाड्रा से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें- Robert Vadra Case: तीसरे दिन रॉबर्ट वाड्रा से दो घंटे तक ED ने की पूछताछ, मनी लॉन्ड्रिंग का शक

ED Action: कंपनियों के जरिए कमाई का आरोप

एजेंसी का कहना है कि वाड्रा ने सौदे से कमाए 58 करोड़ रुपये में से पांच करोड़ रुपये ब्लू ब्रीज ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड (बीबीटीपीएल) और 53 करोड़ रुपये स्काई लाइट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड के जरिए कमाए हैं. दोनों कंपनियां ही वाड्रा के कारोबारी नेटवर्क से जुड़ी हुईं हैं. 

रॉबर्ट वाड्रा से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें- Robert Vadra: 'समय बदलता है, आज हम झेल रहे हैं, कल वे झेल सकते हैं', पत्नी प्रियंका गांधी के साथ ED ऑफिस पहुंचे रॉबर्ट वाड्रा का बयान

ED Action: अपराध से जुड़ी कमाई का आरोप

ईडी ने आरोप लगाया कि ये रकम ऐसे स्रोत से आई है, जिसे पहले स अपराध घोषित किया जा चुका है. वाड्रा ने इस पैसे का इस्तेमाल संपत्तियां खरीदने, इन्वेस्टमेंट करने और कंपनियों के कर्ज को चुकाने में किया.

रॉबर्ट वाड्रा से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें- Robert Vadra: लैंड केस में ED ने किया तलब तो पैदल ही ऑफिस पहुंचे रॉबर्ट वाड्रा, VIDEO में देखिए क्या कहा?

ED Action: गुरुग्राम में दर्ज हुआ केस

बता दें, एक सितंबर 2018 को हरियाणा पुलिस ने गुरुग्राम के खेड़की दौला थाने में एफआईआर दर्ज की थी. एफआईआर में रॉबर्ट वाड्रा, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, ओंकारेश्वर प्रोपर्टीज, डीएलएफ सहित अन्य का नाम है. इन पर भ्रष्टाचार, साजिश और धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं. ईडी ने मामले में वाड्रा की कुछ संपत्तियां भी अटैच की हुई हैं. 

रॉबर्ट वाड्रा से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें- Robert Vadra Case: शिकोहपुर जमीन घोटाले में ईडी दफ्तर पहुंचे रॉबर्ट वाड्रा, ED ने दूसरी बार भेजा है समन

ed ED Action Robert Vadra Robert wadra
      
Advertisment