प्रवर्तन निदेशालय बुधवार को फिर से रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ कर रही है. वाड्रा लगातार दूसरे दिन ईडी ऑफिस पहुंचे हैं. खास बात है कि बुधवार 16 अप्रैल को वाड्रा अपनी पत्नी और सांसद प्रियंका गांधी के साथ ईडी ऑफिस गए हैं. ईडी ऑफिस में पेश होने से पहले व्राड्रा और प्रियंका ने एक दूसरे को गले लगाया. बता दें, एक दिन पहले भी वाड्रा ईडी ऑफिस गए थे. उनसे वहां पूछताछ हुई थी.
क्या बोले रॉबर्ट वाड्रा
ईडी की पूछताछ के सवाल पर वाड्रा ने मीडिया से कहा कि हम किसी से नहीं डरते हैं. हम निशाने पर है. हम आसान और सॉफ्ट टार्गेट नहीं हैं. हम हार्ड टार्गेट हैं. वाड्रा ने आगे कहा कि समय है. हमेशा बदलता है. हम आज झेल रहे हैं. समय बदलेगा तो उन्हें भी झेलने पड़ सकता है. मुझे किसी भी चीज का डर नहीं है. मेरी कोई भी चीज छुपी हुई नहीं है. खट्टर जी की ओर से दो बार मुझे मामले में क्लीन चिट मिली है. अब सात साल बाद उस मामले में मुझसे पूछताछ हो रही है. मैं कभी भी नजरअंदाज नहीं करूंगा. मैं पूरी मजबूती से यहां आया हूं और यहां मैं जवाब दूंगा.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रोटेस्ट
ईडी की इस कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस में रोष है. इस वजह से कांग्रेस और यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता देश के अलग-अलग राज्यों में ईडी और भाजपा दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. दिल्ली के एआईसीसी मुख्यालय में भी कार्यकर्ता पहुंचने लगे हैं.
ईडी दफ्तर जाने से पहले वाड्रा का फेसबुक पोस्ट
ईडी ऑफिस पहुंचने से पहले वाड्रा ने फेसबुक पर पोस्ट किया. उन्होंने कहा कि मेरे जन्मदिन के सप्ताह की सेवा को कुछ दिनों के लिए रोका जा रहा है. मैंने प्लान किया था कि मैं बुजुर्गों को भोजन करवाऊंगा और इलाके के तमाम बच्चों को गिफ्ट दूंगा. मुझे लोगों की जरूरतें और इच्छाओं को पूरा करने से कोई भी नहीं रोक सकता है. मैं हर प्रकार के अन्यायपूर्म दबाव के लिए तैयार हूं. मुझे सत्य पर विश्वास है और सत्य की ही जीत होगी.
मुझे निशाना बनाया जा रहा है
एक दिन पहले मंगलवार को ईडी ने वाड्रा से छह घंटे तक पूछताछ की थी. उनका बयान दर्ज कर लिया गया है. ईडी की कार्रवाई पर निशाना साधते हुए वाड्रा ने कहा कि मैं जब भी अल्पसंख्यकों के पक्ष में आवाज उठाता हूं, तभी मुझे निशाना बनाया जाता है. जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है.