/newsnation/media/media_files/2025/04/16/R6ETIJDpAmoNFi3Xyzcp.png)
Robert Vadra
प्रवर्तन निदेशालय बुधवार को फिर से रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ कर रही है. वाड्रा लगातार दूसरे दिन ईडी ऑफिस पहुंचे हैं. खास बात है कि बुधवार 16 अप्रैल को वाड्रा अपनी पत्नी और सांसद प्रियंका गांधी के साथ ईडी ऑफिस गए हैं. ईडी ऑफिस में पेश होने से पहले व्राड्रा और प्रियंका ने एक दूसरे को गले लगाया. बता दें, एक दिन पहले भी वाड्रा ईडी ऑफिस गए थे. उनसे वहां पूछताछ हुई थी.
VIDEO | Delhi: Businessman Robert Vadra reaches ED office for questioning in Haryana land deal-linked money laundering case.#DelhiNews
— Press Trust of India (@PTI_News) April 16, 2025
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/qyredZrazn
क्या बोले रॉबर्ट वाड्रा
ईडी की पूछताछ के सवाल पर वाड्रा ने मीडिया से कहा कि हम किसी से नहीं डरते हैं. हम निशाने पर है. हम आसान और सॉफ्ट टार्गेट नहीं हैं. हम हार्ड टार्गेट हैं. वाड्रा ने आगे कहा कि समय है. हमेशा बदलता है. हम आज झेल रहे हैं. समय बदलेगा तो उन्हें भी झेलने पड़ सकता है. मुझे किसी भी चीज का डर नहीं है. मेरी कोई भी चीज छुपी हुई नहीं है. खट्टर जी की ओर से दो बार मुझे मामले में क्लीन चिट मिली है. अब सात साल बाद उस मामले में मुझसे पूछताछ हो रही है. मैं कभी भी नजरअंदाज नहीं करूंगा. मैं पूरी मजबूती से यहां आया हूं और यहां मैं जवाब दूंगा.
#WATCH | Delhi: "Hum kisi se darte nahi hai...We are the target because we are relevant. Whether Rahul Gandhi is stopped in the parliament or I am stopped outside. We are the target for sure but we are not the soft target, we are the hard target..." says businessman Robert Vadra… pic.twitter.com/B4mmkqPd4k
— ANI (@ANI) April 16, 2025
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रोटेस्ट
ईडी की इस कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस में रोष है. इस वजह से कांग्रेस और यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता देश के अलग-अलग राज्यों में ईडी और भाजपा दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. दिल्ली के एआईसीसी मुख्यालय में भी कार्यकर्ता पहुंचने लगे हैं.
#WATCH | Delhi: Congress workers hold a protest against Central Government and Central agencies, outside their party office. They have now been detained by Police. pic.twitter.com/ZPajzOFMD5
— ANI (@ANI) April 16, 2025
ईडी दफ्तर जाने से पहले वाड्रा का फेसबुक पोस्ट
ईडी ऑफिस पहुंचने से पहले वाड्रा ने फेसबुक पर पोस्ट किया. उन्होंने कहा कि मेरे जन्मदिन के सप्ताह की सेवा को कुछ दिनों के लिए रोका जा रहा है. मैंने प्लान किया था कि मैं बुजुर्गों को भोजन करवाऊंगा और इलाके के तमाम बच्चों को गिफ्ट दूंगा. मुझे लोगों की जरूरतें और इच्छाओं को पूरा करने से कोई भी नहीं रोक सकता है. मैं हर प्रकार के अन्यायपूर्म दबाव के लिए तैयार हूं. मुझे सत्य पर विश्वास है और सत्य की ही जीत होगी.
मुझे निशाना बनाया जा रहा है
एक दिन पहले मंगलवार को ईडी ने वाड्रा से छह घंटे तक पूछताछ की थी. उनका बयान दर्ज कर लिया गया है. ईडी की कार्रवाई पर निशाना साधते हुए वाड्रा ने कहा कि मैं जब भी अल्पसंख्यकों के पक्ष में आवाज उठाता हूं, तभी मुझे निशाना बनाया जाता है. जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है.