Gujarat Earthquake: नए साल के पहले ही दिन गुजरात में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. जिससे लोग बुरी तरह से सहम गए. हालांकि इस भूकंप से अभी तक किसी भी तरह के जान या माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है. जानकारी के मुताबिक, भूकंप के ये झटके गुजरात के कच्छ जिले में महसूस किए गए. रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 3.2 दर्ज की गई. भूकंपीय विज्ञान अनुसंधान संस्थान (ISR) ने इसके बारे में जानकारी दी. आईएसआर के मुताबिक, भूकंप बुधवार सुबह गुजरात के कच्छ जिले में आया. जिसकी तीव्रता 3.2 मापी गई.
किस समय आया भूकंप
भूकंपीय विज्ञान अनुसंधान संस्थान गांधीनगर के मुताबिक, भूकंप के ये झटके बुधवार सुबह 10.24 बजे महसूस किए गए. इस भूकंप का केंद्र भचाऊ से 23 किमी उत्तर-उत्तर पूर्व में स्थित था. जिला प्रशासन के मुताबिक, इस भूकंप से फिलहाल किसी के हताहत होने या किसी भी प्रकार की संपत्ति के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है.
ये भी पढ़ें: Property News: जल्द बेच दो प्रॉपर्टी, आधे होने वाले हैं जमीन के दाम!
दिसंबर में चार बार महसूस किए गए थे भूकंप के झटके
बता दें कि दिसंबर के महीने में गुजरात में चार बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. हालांकि, इन भूकंप की तीव्रता अधिक नहीं थी. ये भूकंप 3.00 तीव्रता से अधिक थे, वहीं तीन दिन पहले आए भूकंपी की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 3.2 दर्ज की गई थी. इस भूकंप का केंद्र भचाऊ के पास बताया गया था. इनके अलावा गुजरात में 23 दिसंबर को 3.7 तीव्रता का भूकंप आया था.
ये भी पढ़ें: लखनऊ में नए साल के पहले दिन सामूहिक नरसंहार, मां और चार बहनों को युवक ने उतारा मौत के घाट
उससे पहले 7 दिसंबर को भी राज्य में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.2 दर्ज की गई थी. बता दें कि गुजरात में अक्सर भूकंप के हल्के झटके महसूस किए जाते हैं. राज्य में बीते साल नवंबर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. तब 18 नवंबर को कच्छ में 4.0 तीव्रता का भूकंप आया था. जबकि इससे पहले 15 नवंबर को उत्तरी गुजरात के पाटन में 4.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था.
ये भी पढ़ें: Jasprit Bumrah की ये गेंद 2024 की सर्वश्रेष्ठ गेंद है, घुटने के बल गिर आउट हुआ था बल्लेबाज, देखें Video
उच्च भूकंप-जोखिम वाला क्षेत्र है गुजरात
गुजरात एक उच्च भूकंप जोखिम वाले क्षेत्र है. जहां आए दिन भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं. गुजरात राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के आंकड़ों के अनुसार पिछले 200 सालों में राज्य में नौ बड़े भूकंप दर्ज किए गए हैं. जिससे बड़ी तबाही मची है. राज्य के कच्छ में 26 जनवरी 2001 को जबरदस्त भूकंप आया था. जिसमें हजारों लोगों की जान गई थी. ये भूकंप पिछली दो शताब्दियों में भारत में आया तीसरा सबसे बड़ा और दूसरा सबसे विनाशकारी भूकंप बताया गया था.