Property News: जल्द बेच दो प्रॉपर्टी, अमेरिका के इस राज्य में आधे हो गए जमीन के दाम

जमीन या संपत्ति खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए यह बहुत काम की खबर साबित हो सकती है. क्योंकि प्रॉपर्टी के दाम सीधे आधे हो गए हैं. 9 करोड़ रुपए का घर महज 5 करोड़ में बिका है.

जमीन या संपत्ति खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए यह बहुत काम की खबर साबित हो सकती है. क्योंकि प्रॉपर्टी के दाम सीधे आधे हो गए हैं. 9 करोड़ रुपए का घर महज 5 करोड़ में बिका है.

author-image
Dheeraj Sharma
एडिट
New Update
Property Rate Reduced know the reason

Property News: साल 2024 में प्रॉपर्टी के दाम ने लोगों को काफी चौंकाया. हालांकि ये तेजी बीते दो तीन साल की थी. खासतौर पर कोरोना महामारी के बाद. कई जगहों पर दोगुना या फिर तीनगुना कीमतें बढ़ी हैं. ऐसे में जिन लोगों को प्रॉपर्टी खरीदना थी उन्होंने कुछ होल्ड किया और जिन लोगों को बेचना थी उन्होंने ऊंचे दामों में बेची. माना जा रहा है कि आने वाले क्त में कई इलाकों में प्रॉपर्टी के दाम ऐसे ही बढ़ेंगे. लेकिन इन सबके बीच एक न्यूज ने हर किसी को हिला कर रख दिया है. दरअसल एक शहर में प्रॉपर्टी के दाम सीधे आधे हो गए हैं. जी हां यहां पर 9 करोड़ रुपए का घर महज 5 करोड़ रुपए में बिका है. सुनकर आपको भी यकीन नहीं होगा. लेकिन यह सच है. 

9 करोड़ का घर महज 5 करोड़ में बिका

Advertisment

जब आप किसी प्रॉपर्टी को लेने की बात करते हैं तो आप यह मानकर चलते हैं कि जो मार्केट रेट होगा वही आपको चुकाना होगा. लेकिन क्या आप कभी यह सोचते हैं कि अचानक जो प्रॉपर्टी आप 9 करोड़ रुपए में देखते आए वह आपको सिर्फ 5 करोड़ रुपए मिल जाएगी. लेकिन यह सच है ऐसा एक शहर में हो रहा है. यहां पर जमीन और संपत्ति की कीमतें अचानक आधी हो गई हैं. हालांकि ये बात भारत की नहीं बल्कि विदेश की है. 

कहां आधे हो रहे हैं प्रॉपर्टी के रेट

प्रॉपर्टी के दामों में आ रही ये गिरावट और कहीं नहीं बल्कि दुनिया की सुपर पावर कहे जाने वाले अमेरिका की है. जहां सैन फ्रांसिस्को में प्रॉपर्टी के रेट तेजी से कम हो रहे हैं. दरअसल कोरोना के बाद से ही यहां प्रॉपर्टी में लोगों की रुचि पूरी तरह खत्म हो गई है. लिहाजा तेजी से यहां जमीन के दामों में गिरावट दर्ज की जा रही है. बता दें कि सैन फ्रांसिस्को को अमेरिका की गोल्डन सिटी के नाम से भी जाना जाता था. यहां पर अमेरिका के सबसे महंगे घर मौजूद हैं. लेकिन अब यहां प्रॉपर्टी की कीमते औंधे मुंह गिरी हुई हैं.

क्यों गिर रहे हैं प्रॉपर्टी के रेट

सैन फ्रांसिस्को में प्रॉपर्टी के दामों में आ रही कमी की सबसे बड़ी वजह लोगों की नौकरियां जाना. लेऑफ की वजह से सैन फ्रांसिस्को में बड़ी संख्या में लोग बेरोजगार हो गए हैं. लिहाजा वह अपनी संपत्ति औने पौने दामों पर बेचकर दूसरे शहरों की तरफ पलायन भी कर रहे हैं. SFGATE की ओर से जारी की गई एक रिपोर्ट में ये साफ हुआ है कि टेक सेक्टर में हुई कॉस्ट कटिंग ने लोगों के शहर छोड़ने पर मजबूर कर दिया है और इसी वजह से अब यहां जमीन की कीमतें 2015 की कीमतों के करीब पहुंच गई हैं. यानी प्रॉपर्टी के रेट 10 वर्ष के चल रहे हैं. 

utility trending utility news Latest Utility News property rates utility latest news utility hindi news Latest Utility utility breking news Property rate down Property rate reduce Property rate Fall
Advertisment