Earthquake Today: भारत समेत दुनियाभर के चार देशों में शनिवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप के ये झटके कम तीव्रता के होने की वजह से कहीं कोई नुकसान नहीं हुआ. लेकिन लोग जरूर दहशत में आ गए. शनिवार तड़के (19 जुलाई 2025) को सबसे पहले उत्तराखंड के चमोली में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए. जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.3 दर्ज की गई. कम तीव्रता का भूकंप आने की वजह से ज्यादातर लोगों को इसका एहसास तक नहीं हुआ.
चमोली में आधी रात को कांपी धरती
सबसे पहले शुक्रवार-शनिवार की दरम्यांन रात 12 बजकर 2 मिनट पर उत्तराखंड के चमोली में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.3 मापी गई. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के मुताबिक, ये भूकंप 10 किमी की गहराई में आया. कम तीव्रता के भूकंप के से कही से भी किसी प्रकार के जान या माल के नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है.
अफगानिस्तान में भी महसूस किए गए भूकंप के झटके
उत्तराखंड के चमोली के बाद अफगानिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप के ये झटके शनिवार तड़के 1.26 बजे महसूस किए गए. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.2 दर्ज की गई. ये भूकंप जमीन के भीतर 190 किलोमीटर की गहराई में आया.
अफगानिस्तान में भी महसूस किए गए भूकंप के झटके
उत्तराखंड के चमोली के बाद अफगानिस्तान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप के ये झटके शनिवार तड़के 1.26 बजे महसूस किए गए. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.2 दर्ज की गई. ये भूकंप जमीन के भीतर 190 किलोमीटर की गहराई में आया. इसके कुछ देर बाद यानी 2.11 बजे अफगानिस्तान में फिर से भूकंप के झटके आए. जिसकी तीव्रता 4.0 दर्ज की गई. ये भूकंप जमीन के भीतर 125 किमी की गहराई में आया.
तिब्बत और म्यांमार में भी आया भूकंप
अफगानिस्तान के बाद तिब्बत और म्यांमार में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. तिब्बत में शनिवार तड़के 3 बजकर 17 मिनट पर भूकंप के झटके आए. रिक्टर पैमाने पर इस भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई. जो जमीन के भीतर 10 किमी की गहराई में आया. इसके बाद म्यांमार में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. म्यांमार में तड़के 3.26 बजे 3.7 तीव्रता का भूकंप आया.
ये भी पढ़ें: Rain Alert: दिल्ल-यूपी में भारी बारिश की आशंका, इन राज्यों में अगले 3-4 दिनों तक जमकर बरसेंगे बदरा
ये भी पढ़ें: क्या किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे ट्रंप? पैरों की सूजन और हाथों के निशान ने दिए संकेत