/newsnation/media/media_files/2025/07/22/faridabad-earthquake-2025-07-22-06-57-12.jpg)
फरीदाबाद में सुबह-सुबह कांपी धरती Photograph: (Social Media)
Earthquake Today: देश के अलग-अलग राज्यों में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. मंगलवार सुबह हरियाणा के फरीदाबाद में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के मुताबिक, इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.2 दर्ज की गई. भूकंप की तीव्रता कम होने की वजह से लोगों को इसका एहसास तक नहीं हुआ. इस भूकंप से अभी तक कहीं से किसी भी प्रकार के जान या माल के नुकसान की खबर सामने नहीं आई है. इस भूकंप का केंद्र जमीन के भीतर 5 किमी की गहराई में था. बता दें कि कुछ दिन पहले दिल्ली में भी भूकंप झटके महसूस किए गए थे. इन झटकों की तीव्रता भी काफी कम थी.
अंडमान सागर में भी आया भूकंप
इसके साथ ही बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पूर्व में स्थित अंडमान सागर में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. ये भूकंप सोमवार-मंगलवार की दरम्यान रात 11.30 बजे आया. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.4 दर्ज की गई. इस भूकंप का केंद्र अंडमान सागर में जमीन के नीचे 10 किमी की गहराई में था.
EQ of M: 3.2, On: 22/07/2025 06:00:28 IST, Lat: 28.29 N, Long: 77.21 E, Depth: 5 Km, Location: Faridabad, Haryana.
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) July 22, 2025
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjdtw0@DrJitendraSingh@OfficeOfDrJS@Ravi_MoES@Dr_Mishra1966@ndmaindiapic.twitter.com/cNmktjSfUH
ताजिकिस्तान में लगातार महसूस किए जा रहे भूकंप के झटके
उधर ताजिकिस्तान में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. पिछले तीन-चार दिनों से देश के अलग-अलग इलाकों में भूकंप आने की खबरें सामने आई हैं. ताजिकिस्तान में सोमवार शाम को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.6 दर्ज की गई. ये भूकंप जमीन के नीचे 23 किमी की गहराई में आया.
EQ of M: 4.6, On: 21/07/2025 04:43:29 IST, Lat: 37.39 N, Long: 72.58 E, Depth: 23 Km, Location: Tajikistan.
— National Center for Seismology (@NCS_Earthquake) July 20, 2025
For more information Download the BhooKamp App https://t.co/5gCOtjcVGs@DrJitendraSingh@OfficeOfDrJS@Ravi_MoES@Dr_Mishra1966@ndmaindiapic.twitter.com/WWwmZUh7TK
अलास्का प्रायद्वीप में भी आया भूकंप
वहीं अलास्का प्रायद्वीप में भी पिछले दो दिनों से लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं. अलास्का प्रायद्वीप में रविवार के बाद सोमवार को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए. ये भूकंप सोमवार शाम तीन बजकर 58 मिनट पर आया. इस भूकंप की तीव्रता 6.2 दर्ज की गई. भूकंप का केंद्र जमीन के भीतर 48 किलोमीटर की गहराई में था.
ये भी पढ़ें: जगदीप धनखड़ ने दिया इस्तीफा, अब कौन बनेगा देश का अगला उपराष्ट्रपति? ये है चुनावी प्रक्रिया
ये भी पढ़ें: Weather Update: दिल्ली से लेकर बिहार तक कई राज्यों में बारिश की आशंका, जानें कहां कैसा रहेगा मौसम